Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ हादसे में लापता खूंटी गुरु की वापसी, तेरहवीं की तैयारी के बीच पहुंचे घर

Mahakumbh 2025: जिसको राखे साइयां मार सके ना कोय, ये कहावत उत्तर प्रदेश में रहने वाले खूंटी गुरु पर खूब फिट बैठती है. महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद जब सबने उन्हें मृत मान लिया था तो वो अपनी तेहरवीं से पहले वापस घर लौट आए.

Mahakumbh 2025: जिसको राखे साइयां मार सके ना कोय, ये कहावत उत्तर प्रदेश में रहने वाले खूंटी गुरु पर खूब फिट बैठती है. महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद जब सबने उन्हें मृत मान लिया था तो वो अपनी तेहरवीं से पहले वापस घर लौट आए.

author-image
Inna Khosla
New Update
mahakumbh-stampede-missing-man-Khunti-Guru

mahakumbh-stampede-missing-man-Khunti-Guru Photograph: (News Nation)

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भगदड़ के दौरान लापता हुए खूंटी गुरु को सभी मृत मान चुके थे. हादसे के बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था, जिससे उनके जानने वालों ने हार मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारियां शुरू कर दी थीं. मोहल्ले में भोज की तैयारियां हो रही थीं, रिश्तेदार अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करने में व्यस्त थे. इसी बीच एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसने सभी को अवाक कर दिया.

Advertisment

शाम के समय जैसे ही लोग भोज के लिए सामग्री जुटा रहे थे, अचानक ई-रिक्शा से उतरकर खूंटी गुरु स्वयं घर के सामने आकर खड़े हो गए. उन्हें देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी रह गईं. कुछ पल के लिए किसी को समझ ही नहीं आया कि ये सच है या भ्रम. उन्हें देखकर लोग भावुक हो गए और कुछ देर के लिए माहौल स्तब्ध हो गया.

खूंटी गुरु ने बताया कि भगदड़ के दौरान वे किसी तरह खुद को बचाकर एक अजनबी की मदद से एक आश्रम में पहुंचे थे. वहां वे कुछ दिनों तक रहे, लेकिन किसी से संपर्क नहीं कर पाए. जब स्थिति सामान्य हुई तो उन्होंने प्रयागराज के एक श्रद्धालु से मदद मांगी जिन्होंने उन्हें सही सलामत घर तक पहुंचा दिया.

उनके परिवार में अब कोई नहीं है, वो अकेले रहते हैं और मोहल्ले के लोगों से उनकी अच्छी बनती है. यही कारण था कि उन्हे देखकर मोहल्ले के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जहां कुछ देर पहले मातम का माहौल था, वहां अचानक खुशियों की बौछार हो गई. भक्तों ने भगवान का धन्यवाद किया और खूंटी गुरु के सुरक्षित लौटने का जश्न मनाने लगे. इस घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी जिंदगी ऐसे चमत्कार दिखाती है, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. वैसे आपको बता दें कि ये सारी जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक पर अभय अवस्थी ने शेयर की जो कांग्रेस के नेता भी हैं.

यह भी पढ़ें

Next Kumbh Mela Date List: अगले 144 वर्षों में कहां और कब लगेगा कुंभ मेला? यहां देखें पूरी लिस्ट

Mahakumbh 2025: 'विश्वगुरु' बने स्वामी श्रील प्रभुपाद, अखाड़ा परिषद ने किया सम्मानित, निरंजनी अखाड़े में हुआ ऐतिहासिक आयोजन

Religion News in Hindi Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Stampede
      
Advertisment