/newsnation/media/media_files/2025/02/01/zCCLbAgbpt9asMD9emmb.png)
Budget 2025: इस बार के बजट में रेलवे को क्या मिला, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने बताया खर्चे का गणित Photograph: (Social Media )
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है जिसमें रेल बजट भी शामिल था. बजट में रेलवे को 4 लाख 60 हजार करोड़ मिले हैं जिनसे रेलवे के विकास में रफ्तार आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी.
भारत में तेज रफ्तार की ट्रेन ज्यादा से ज्यादा हों, इसके लिए बजट में अच्छा-खास प्रावधान रखा गया है.रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा, "दो से तीन साल में 50 नमो भारत ट्रेन, 200 वंदेभारत चलनी हैं जिसमें इसमें स्लीपर और चेयर शामिल हैं. अभी तक वंदेभारत 136 ट्रेन बन चुकी हैं. 3 लाख करोड़ के रेवेन्यू का टारगेट है."
ये भी पढ़ें: Budget 2025: Arvind Kejriwal ने की थी अरबपतियों का कर्जा माफ नहीं करने की मांग, बजट में ये प्रावधान हुआ या नहीं?
'17500 जनरल कोच नए बनाए जाएंगे'
वहीं, रेलवे में आधारभूत परिवर्तन भी हों, इसके लिए भी काफी प्रयास हुए हैं. रेल मंत्री ने वैष्णव ने कहा, " 1000 नए फ्लाईओवर और अंडर पास बनाए जाने हैं. 31 मार्च तक 1.6 बिलियन टन का कार्गो कॅरियर का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. रेलवे का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है. 17500 जनरल कोच नए बनाए जाएंगे."
#WATCH | On the Union Budget 2025, Union Minister Ashwini Vaishnaw says "I am very thankful to the Prime Minister and Finance Minister for supporting the growth of railways. The capital expenditure for railways is huge, 2.52 lakh crore GBS and this is something which was really… pic.twitter.com/tDN7YFELvc
— ANI (@ANI) February 1, 2025
'कवच के लिए 12, 000 लोगों को ट्रेंड किया गया'
रेलवे में सेफ्टी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस बारे में रेल मंत्री ने कहा, "सेफ्टी पर 1 लाख 14 हज़ार का खर्च होने वाला है.कवच के लिए 12, 000 लोगों को ट्रेंड किया गया है. स्पीड ट्रेन बुलेट के लिए ट्रैक 2047 तक 7 हजार किलोमीटर तक होना है. मुंबई लोकल को नई ईएमयू मिलेंगी."
ये भी पढ़ें:Budget 2025: वित्त मंत्री का ऐलान, 'अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल', जानिए- क्या बताया मकसद