Budget 2025: प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से किसानों को राहत की उम्मीद, भूमिहीनों पर खास फोकस

PM Dhan Dhanya Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार बजट पेश किया. इसमें किसानों के लिए अहम घोषणाएं हुईं. बजट में किसानों के लिए धन धान्य योजना की घोषणा हुई. आइए जानते हैं किसानों के लिए कितनी फायदेमंद. 

PM Dhan Dhanya Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार बजट पेश किया. इसमें किसानों के लिए अहम घोषणाएं हुईं. बजट में किसानों के लिए धन धान्य योजना की घोषणा हुई. आइए जानते हैं किसानों के लिए कितनी फायदेमंद. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
farmers in budget

farmers in budget Photograph: (ani)

इस बार बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस योजना से किसानों को बड़ी मदद मिलने वाली है. गरीब किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस योजना को लाया गया  है. उन्हें हर स्तर पर सरकार से मदद प्राप्त हो सकेगी. 

Advertisment

आइए जानते हैं क्या है योजना 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, इस योजना के तहत राज्य सरकारों के सहयोग   से ऐसे 100 जिलों को चुना जाएगा, जो पिछड़े हैं. पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसलों  की उपज बढ़ाई जाएगी. इससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा. किसानों को पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं, नौजवान किसानों और भूमिहीनों पर खास फोकस किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां

विशेषज्ञों का कहना है कि योजना किसानों के​ लिए बेहतर साबित हो सकती है. किसानों  को सम्मान निधि का लाभ मिलने के बाद इस योजना से गरीब किसानों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. उनकी आय भी बढ़ेगी. किसानों की मांग है कि इसमें 100 पिछड़े जिले  नहीं बल्कि इसमें हर जिले को शामिल किया जाना चाहिए. अगर सभी का चयन होता तो अधिक तरक्की होगी. 

स्थानीय मुद्दों पर योजनाएं बने 

किसानों की ओर से डिमांड है कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत सरकार को मूल समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. इसमें पानी की समस्या, बीज, दवाई और उर्वरक की कीमतें शामिल हैं. इस योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके साथ किसानों की पैदावार बढ़ाने को लेकर मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे.

आर्थिक मदद भी दी जाएगी

छोटे किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर पंप और अन्य चीजों को लेकर सब्सिडी मिलेगी. खेती को लेकर नई तकनीक है के बारे में बताया जाएगा. वहीं कृषि उपकरणों का उपयोग करने को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ किसानों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी. 

newsnation farmers budget Newsnationlatestnews budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment