/newsnation/media/media_files/2025/02/02/Ja2YxpT7TmdfKL01DzaE.jpg)
रोड रेज विवाद में फायरिंग Photograph: (Social Media)
Sonbhadra Road Rage Shooting: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रोड रेज विवाद में फायरिंग होने की घटना सामने आई है. यह फायरिंग रॉबर्ट्सगंज इलाके में शीतला चौराहा के पास हुई है, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आज यानी रविवार को यह जानकारी दी है. यह घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजकर 35 मिनट की बताई गई है. बताया गया है कि घटना के दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, बिहार पर बरसीं सौगातें तो संजय राउत ने सरकार को घेरा, कही ये बात
क्यों हुई ये फायरिंग
एक शख्स अपनी एसयूवी कार से जा रहा था, इस दौरान उसकी कार सड़क किनारे खड़े पिकअप ट्रक से टकरा गई. रोड रेज की इस घटना ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और फिर दोनों पक्षों की ओर अंधाधुंध गोलियां चलने लगीं. नतीजतन, गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जरूर पढ़ें: UP News: एक्टर आलोक नाथ-श्रेयस तलपड़े समेत 7 लोगों पर FIR, करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का लगा आरोप
STORY | UP: Two injured in road rage shooting incident in Sonbhadra, three detained
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
READ: https://t.co/q83QuQjjhPpic.twitter.com/K8JjT8Zm3s
जरूर पढ़ें: US-China Tariff Dispute: अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन ने जताया कड़ा विरोध, WTO में दायर करेगा मामला
घटना पर पुलिस का बयान
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया, ‘यह घटना शनिवार रात 11:30 से 12 बजे के बीच की है, जो रॉबर्ट्सगंज इलाके में शीतला चौराहा के पास हुई.'
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत कार द्वारा खड़ी पिकअप पर टक्कर मारने पर दो पक्षों में पारपीट के दौरान गोली चलने से 02 व्यक्तियों के घायल हो जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा की बाइट -@Uppolice@adgzonevaranasi@digmirzapurpic.twitter.com/zLlOaaXL0f
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) February 1, 2025
उन्होंने बताया, 'पन्नूगंज निवासी मुरली अपनी एसयूवी से बरौली की ओर जा रहा था. इस दौरान उसकी गाड़ी इलाके में खड़ी एक पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद उसके मालिक राजाबाबू और उसके साथियों सूरज सोनकर और विकास सोनकर से उसकी कहासुनी हो गई. ये दोनों रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले हैं.'
जरूर पढ़ें: Budget 2025: इंश्योरेंस सेक्टर में पूरी तरह से खुले विदेशी निवेशकों के लिए दरवाजे, अब FDI लिमिट 100 फीसदी