US-China Tariff Dispute: अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन ने जताया कड़ा विरोध, WTO में दायर करेगा मामला

US-China Tariff Dispute: चीन ने अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों पर टैरिफ लगाने को ‘गलत व्यवहार’ करार दिया. अब चीन अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ WTO में मामला दायर करेंगे.    

US-China Tariff Dispute: चीन ने अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों पर टैरिफ लगाने को ‘गलत व्यवहार’ करार दिया. अब चीन अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ WTO में मामला दायर करेंगे.    

author-image
Ajay Bhartia
New Update
America China News

डोनाल्ड ट्रंप (लेफ्ट) और शी जिनपिंग (राइट) Photograph: (Social Media)

US-China Tariff Dispute: अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप सख्त फैसले पर फैसले ले रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया हैं. जवाब में ये देश भी अपने-अपने स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. चीन ने अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है. उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. इसको लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का एक बयान भी सामने आया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Budget 2025: इंश्योरेंस सेक्टर में पूरी तरह से खुले विदेशी निवेशकों के लिए दरवाजे, अब FDI लिमिट 100 फीसदी

‘हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे कदम’ 

चाइनीज न्यूज एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने एक्स पोस्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय ने आज यानी रविवार को कहा कि चीन अमेरिका की ओर से चीन से आयात पर 10 फीसदी एडिशनल टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी निंदा करता है, इसका विरोध करता है और अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी जवाबी कदम उठाएगा.’

चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

जरूर पढ़ें: Budget 2025: टूरिज्म सेक्टर को राहत, डेवलप किए जाएंगे 50 पर्यटन स्थल, रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा जोर

चीन WTO में दायर करेगा मामला

एक न्यूज एजेंसी कि रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पूरे मामले पर कहा कि अमेरिका का टैरिफ लगाना एकतरफा वृद्धि है, जो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के नियमों का उल्लंघन करता है. चीन अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ WTO में मामला दायर करेंगे.

जरूर पढ़ें: Budget 2025: सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन AI… मेडिकल सीटों में इजाफा… बजट भाषण में शिक्षा पर क्या-क्या घोषणाएं?

चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को नसीहत दी कि टैरिफ लगाने से उसके इंटरनल ईश्यू सॉल्व नहीं होंगे और इससे किसी का भी फायदा नहीं होगा. चीन ने अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने को ‘गलत व्यवहार’ करार दिया.   

जरूर पढ़ें: Budget 2025: SC और ST महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 लाख तक टर्म लोन, बजट में व्यापारियों को म‍िलीं ये सौगातें

World News America Donald Trump china Xi Jinping Tariff World News Hindi Tarrif Import Tariff amrica tariff america tariff on china China Imposes Tariff On US Goods US-China WTO Dispute US-China Tariff Dispute
      
Advertisment