Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शुक्रवार को बजट 2025 संसद में पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने आम से लेकर खास तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ ऐलान किया. उन्होंने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जानजाति (ST) महिला उद्यमियों के लिए एक अहम स्कीम शुरू किए जाने का ऐलान किया, जिसके तहत उनको 2 लाख तक का टर्म लोन मिल पाएगा. आइए जानते हैं कि बजट में व्यापारियों के लिए और क्या-क्या ऐलान.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: वित्त मंत्री का ऐलान, 'अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल', जानिए- क्या बताया मकसद
महिला उद्यमियों के लिए ऐलान
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में SC/ST महिलाओं उद्यमी के लिए अहम ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान दो करोड़ तक टर्म लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
MSMEs निवेश-टर्नओवर सीमा को बढ़ाया
बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस रहा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें (MSMEs) आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, जानिए हर अपडेट
व्यापारियों को आसानी से मिल पाएगा लोन
वित्त मंत्री सीतारमण में बजट में उन प्रावधानों के बारे में बताया कि जिनसे व्यापारियों और उद्यमियों को आसानी से लोन मिल पाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा.
जरूर पढ़ें: Indians missing in Iran: ईरान गए 3 भारतीय लापता, भारत ने तेहरान सरकार से की ये अपील, जानिए क्या है पूरा मामला?
स्टार्टअप के लिए बजट 2025 में घोषणा
स्टार्टअप को लेकर भी वित्त मंत्री ने बजट 2025 में अहम घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं.’ ऐसे में सरकार के इस ऐलान से स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस शुरू करने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
जरूर पढ़ें: Uttarakhand News: खानपुर विधायक के समर्थकों की पुलिस से झड़प, जमकर बरसाए पत्थर, चार पुलिसकर्मी जख्मी