Uttarakhand News: खानपुर विधायक के समर्थकों की पुलिस से झड़प, जमकर बरसाए पत्थर, चार पुलिसकर्मी जख्मी

Uttarakhand News: खानपुर विधायक उमेश यादव के समर्थकों ने खानपुर बॉर्डर के पास लक्सर इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया. घटना को लेकर हरिद्वार के एसएससी प्रमेंद्र डोभाल ने अहम जानकारी दी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Uttarakhand News

पुलिस पर पथराव Photograph: (X/@PTI_News)

Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. खानपुर बॉर्डर के पास आज यानी शुक्रवाक को खानपुर विधायकों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर बरसाए. इस पत्थरबाजी में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार का पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ विवाद चल रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Budget 2025 पर टिकीं देशवासियों की नजरें, जानिए- क्या सस्ता और क्या हो सकता है महंगा?

पुलिस ने दी अहम जानकारी

खानपुर विधायक उमेश यादव के समर्थकों ने खानपुर बॉर्डर के पास लक्सर इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया. घटना को लेकर हरिद्वार के एसएससी प्रमेंद्र डोभाल ने अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, ‘विधायक उमेश कुमार की ओर एक सभा आयोजित की गई थी, जिसे रद्द कर दिया गया.’ एसएससी प्रमेंद्र डोभाल ने आगे बताया कि इसके बाद विधायक उमेश यादव के समर्थक उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. स्थिति हमारे नियंत्रण में है.’

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: द्वारका रैली में पीएम मोदी की हुंकार, ‘दिल्लीवालों ने ठाना है, भाजपा सरकार बनाना है’

जरूर पढ़ें: West Bengal से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए, जानिए क्या-क्या चीजें हुईं बरामद

पुलिस ने MLA के खिलाफ दर्ज किए केस

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामले में दो केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने पहला मामला खानपुर विधायक उमेश कुमार दंगा भड़काने और शांति भंग करने के आरोप में दर्ज किया है. वहीं दूसरा मामला विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के खिलाफ दंगा भड़काने और अन्य अपराधों के आरोप में दर्ज किए हैं. मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन

Stone Pelting Police uttarakhand news hindi news state News in Hindi Uttarakhand News
      
Advertisment