West Bengal से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए, जानिए क्या-क्या चीजें हुईं बरामद

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यहां से तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यहां से तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
West Bengal News

पुलिस गिरफ्त में अवैध बांग्लादेशी Photograph: (X/@IANSKhabar)

West Bengal News: देश के कई राज्यों में अवैध घुसपैठियों की धरपकड़ जारी है. पश्चिम बंगाल से सिलीगुड़ी से आज यानी शुक्रवार को तीन घुसपैठियों पकड़े गए हैं. तीनों घुसपैठिए बांग्लादेश के नागरिक हैं. सिलीगुड़ी पुलिस ने पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान को भी उजागर किया है. बता दें कि बीते कई महीनों से देश में घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम समेत कई राज्यों से अवैध घुसपैठिए पकड़े गए हैं. इनमें से अधिकतर बांग्लादेश के नागरिक हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के प्रतिबंधित CPI माओवादी से जुड़े 2 आतंकी अरेस्ट, 2023 चुनाव में किया था ब्लास्ट

तीनों घुसपैठियों की पहचान 

सिलीगुड़ी से पकड़े गए तीनों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद हबीब, मोहम्मद शमसेर अली और आतिरुल मोहम्मद के रूप में सामने आई है. पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन कर इन तीनों घुसपैठियों को फुलबाड़ी सीमा पर अवैध घुसपैठ के लिए गिरफ्तार किया. अवैध घुसपैठियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि ये तीनों घुसपैठिए किस रूट से भारतीय सीमा में दाखिल हुए और इनका मददगार कौन था.

जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका RSS चीफ भागवत का काफिला, दिखाए काले झंडे, सामने आया वीडियो

यहां देखें- पकड़े गए ये बांग्लादेशी

जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन

बरामद हुईं क्या-क्या चीजें

पुलिस ने इन तीनों अवैध घुसपैठियों से कई चीजें बरामद की है. इनमें बांग्लादेश की करेंसी, मोबाइल, धारदार हथियार, कई अन्य तरह के टूल्स बरामद हुए हैं. इन टूल्स को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्होंने सीमा पर बाड़ काटने के लिए इनका इस्तेमाल किया गया होगा. ऐसी कयासें लगाईं जा रही हैं कि जरूरी कार्रवाई के बाद इन घुसपैठियों को उनके देश बांग्लादेश निर्वासित कर दिया जाएगा.

जरूर पढ़ें: MP News: महाकाल मंदिर में संजय मिश्रा ने की पूजा-अर्चना, जमीन पर बैठकर माला फेरते आए नजर, बताई दिल की बात

 

West Bengal west bengal news west bengal news today illegal infiltration Bangladeshi bangladeshi arrested state News in Hindi West Bengal News in hind
      
Advertisment