/newsnation/media/media_files/2025/01/30/YGqeTGPAJcs4DE9gwwHK.jpg)
NIA का बड़ा एक्शन Photograph: (X/@ANI)
2023 Election IED Blast Case: छत्तीसगढ़ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज यानी गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने 2023 विधानसभा चुनाव आईईडी ब्लास्ट केस में दो आतंकियों को अरेस्ट किया है. ये दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) से जुड़े हुए हैं. यह एक आतंकी संगठन है, जो नक्सलियों से जुड़ा हुआ है. पकड़े गए आतंकी प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) के ओवरग्राउंड वर्कर्स के रूप में एक्टिव थे.
जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका RSS चीफ भागवत का काफिला, दिखाए काले झंडे, सामने आया वीडियो
एनआईए ने बताई पहचान
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने पकड़े गए आतंकियों की पहचान को भी उजागर किया है. NIA के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों के नाम धनेश राम ध्रुव उर्फ गुरु जी और रामस्वरूप मरकाम हैं. दोनों नक्सलियों के मददगार थे और आतंकी संगठन CPI (माओवादी) के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे है. NIA को काफी समय से इनकी तलाश थी.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन
National Investigation Agency (NIA) on Thursday arrested two overground workers (OGWs) of the banned CPI (Maoist) terrorist organisation of Naxals in connection with the 2023 Chhattisgarh Assembly election IED blast case. The arrested men, Dhanesh Ram Dhruw alias Guru Jee and…
— ANI (@ANI) January 30, 2025
जरूर पढ़ें: MP News: महाकाल मंदिर में संजय मिश्रा ने की पूजा-अर्चना, जमीन पर बैठकर माला फेरते आए नजर, बताई दिल की बात
कब हुई था ये IED ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023 की बात है, तब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव थे. 17 नवंबर 2023 को राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ था. तब ये आईईडी विस्फोट छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में हुआ था. NIA ने खुलासा किया पकड़े गए लोगों ने तब अपराधियों को रसद सहायता पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच