/newsnation/media/media_files/2025/01/30/G4JOAXtcHqOlkT2eDLbv.jpg)
एक्टर संजय मिश्रा Photograph: (x/@ians_india)
Sanjay Mishtra at Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा गुरुवार को बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे. संजय मिश्रा ने मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्जना की. इस दौरान संजय मिश्रा जमीन पर बैठकर माला फेरते नजर आए. मीडिया से बातचीत में संजय मिश्रा ने महाकाल मंदिर आने को लेकर अपनी दिल की बात बताई. बता दें कि संजय मिश्रा एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अभी भोपाल में हैं.
जरूर पढ़ें: Budget Session 2025 में भाग ले पाएंगे सांसद राशिद इंजीनियर? अंतरिम जमानत याचिका पर HC ने NIA से मांगा जवाब
संजय मिश्रा ने बताई दिल की बात
हिंदी सिने जगत में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाले एक्टर संजय मिश्रा ने महाकाल मंदिर आने को लेकर अपनी दिल की बात बताई. संजय मिश्रा ने कहा, ‘जब मैं आसपास होता हूं, तो आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार में जाता हूं.’ इस दौरान उन्होंने अपने प्लान को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो एक शूटिंग के लिए अभी भोपाल में हैं. संजय मिश्रा आगे कहते हैं कि यह दूसरी बार है जब वे महाकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आए हैं.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच
मंदिर में माला फेरते हुए संजय मिश्रा
Ujjain, Madhya Pradesh: Actor Sanjay Mishra visited Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple and offered prayers pic.twitter.com/bpRIK5PpzY
— IANS (@ians_india) January 30, 2025
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन
‘अभी एक और बार बुलाएंगे बाबा’
संजय मिश्रा ने प्रभु महाकाल के प्रति अपनी अटूट आस्था को भी जाहिर किया. उन्होंने जय श्री महाकाल के जयकारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल उनको दो बार दर्शन के लिए बुला चुके हैं, अभी बाबा एक और उनके दर्शन के लिए बुलाएंगे. इस तरह उन्होंने ‘जय श्री महाकाल’ कहते हुए अपनी बात को खत्म किया.
Ujjain, Madhya Pradesh: Actor Sanjay Mishra says, "When I am around, I visit his court to seek blessings..." https://t.co/M2ueIgGN0npic.twitter.com/85Xn0HXwjQ
— IANS (@ians_india) January 30, 2025
जरूर पढ़ें: MP News: सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, स्लैब ढहने की वजह से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल