BPSC Exam Row: बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज 45वें भी दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आज यानी गुरुवार को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रोजेस्ट में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. उन्होंने बीपीएससी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, पुलिस ने सख्ती कर प्रदर्शनकारी छात्रों को बीपीएससी ऑफिस के बाहर से हटा दिया. बता दें कि BPSC अभ्यर्थी 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुनः परीक्षा की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Budget Session 2025: सर्वदलीय बैठक खत्म, 36 पार्टियों के 52 नेता शामिल, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
BPSC ऑफिस के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने BPSC ऑफिस के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. महात्मा गांधी के पोस्टर और हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए अभ्यरियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीपीएससी ऑफिस की ओर बढ़ रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका. इस दौरान अभ्यर्थियों के बीच टकराव भी देखने को मिला. एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 15 से 20 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हिरासत में भी ले लिया.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच
यहां देखें- BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
जरूर पढ़ें: MP News: सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, स्लैब ढहने की वजह से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल
प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल
बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल दिखीं. उन्होंने सड़कों पर उतरकर बीपीएससी और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारी एक महिला ने सड़क पर लेटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. महिला ने कहा कि तब तक बीपीएससी दोबारा एग्जान कराने का फैसला नहीं लेता, उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: रोहतास नगर रैली में बोले राघव चड्ढा, ‘मुफ्त बिजली, बस यात्रा… फ्रीबीज नहीं, जनता का हक’