/newsnation/media/media_files/2025/01/31/hINcX0TcXBugR1skg4bU.jpg)
रणधीर जायसवाल Photograph: (X/@PTI_News)
Indians missing in Iran: ईरान गए तीन भारतीय लापता हो गए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने आज यानी शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि तीनों भारतीय व्यापारिक उद्धेश्यों के लिए ईरान गए थे, लेकिन अब उनका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं और भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष मजबूती से उठाया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: द्वारका रैली में पीएम मोदी की हुंकार, ‘दिल्लीवालों ने ठाना है, भाजपा सरकार बनाना है’
भारत ने तेहरान से की ये अपील
एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘यह मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है. एमईए और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया है.’
VIDEO | On three Indians missing in Iran, Ministry of External Affairs spokesperson Randhir Jaiswal (@MEAIndia) says, "Three Indian nationals who had gone to Iran for business purposes are missing. We are in touch with their families. We have taken up the matter with Iranian… pic.twitter.com/h07YjRAY8U
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2025
जायसवाल ने आज यानी शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘तीन भारतीय नागरिक अपने व्यापारिक उद्देश्य के लिए ईरान गए थे, लेकिन अब वे लापता हैं. हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. हमने इस मामले को दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है.’ उन्होंने मामले में तेहरान सरकार से पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि लापता भारतीयों का जल्द पता लग सके इसके लिए भारत सरकार पूरी कोशिश करेगी.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: राघव चड्ढा का राजिंदर नगर में भव्य रोड शो, AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए मांगे वोट