/newsnation/media/media_files/2025/01/31/zzEsUoMfiOaoPo8QbL1s.jpg)
आर्थिक सर्वे 2025 Photograph: (X/@PIB)
Economic Survey 2025: बजट सत्र का आज यानी शुक्रवार से आगाज हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह बजट फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए होगा. उससे एक दिन पहले यानी आज वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी 6.3-6.8 के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में सोने, चांदी और कच्चे तेल समेत अन्य चीजों पर क्या पूर्वानुमान जताया है. आइए इकोनॉमिक सर्वे 2025 की बड़ी बातें जानते हैं.
𝐄𝐂𝐎𝐍𝐎𝐌𝐈𝐂 𝐒𝐔𝐑𝐕𝐄𝐘 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓: 𝐆𝐃𝐏 𝐆𝐫𝐨𝐰𝐭𝐡
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 31, 2025
🔸India’s #GDP expected to grow between 6.3 & 6.8% in FY26
🔸Real GDP estimated at 6.4% in FY25, close to its decadal average
🔸Real GVA estimated to grow by 6.4% in FY25#EconomicSurvey2025 | @FinMinIndia |… pic.twitter.com/eJu6YmCNm7
जरूर पढ़ें: Budget 2025 पर टिकीं देशवासियों की नजरें, जानिए- क्या सस्ता और क्या हो सकता है महंगा?
इकोनॉमिक सर्वे एक वित्तीय दस्तावेज होता है. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार की अगुवाई में अर्थशास्त्रियों की एक टीम तैयार करती है. इसमें एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन, महंगाई और रोजगार समेत अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है. आसान भाषा में समझते हैं तो इसमें देश के आर्थिक विकास की समीक्षा की जाती है. संसद में इकोनॉमिक सर्वे 2025 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी कई जरूरी बातों को देश के सामने रखा.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: द्वारका रैली में पीएम मोदी की हुंकार, ‘दिल्लीवालों ने ठाना है, भाजपा सरकार बनाना है’
इकोनॉमिक सर्वे 2025 की बड़ी बातें
2047 तक विकसित भारत बनने के लिए 20 साल तक 8 फीसदी की ग्रोथ चाहिए. देश इस दिशा में अग्रसर है.
2024-25 में 10 जनवरी तक MGNREGS के तहत लगभग 220.11 करोड़ व्यक्ति दिवसों का रोजगार सृजित किया गया है.
सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के चलते सीमेंट और इस्पात उद्योग में आने वाले वित्तीय वर्ष में सुधार आने की उम्मीद जताई गई है.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन
2025 में सोने की कीमतों में गिरावट जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीदें जताई गई हैं.
आर्थिक सर्वेक्षण जारी होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, ‘हम कच्चे तेल पर कोई अनुमान नहीं लगाते हैं.
जरूर पढ़ें: West Bengal से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए, जानिए क्या-क्या चीजें हुईं बरामद