Budget 2025: बजट 2025 में इंश्योरेंस सेक्टर को बूस्टर डोज देने का काम किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2025-26 में इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई लिमिट को 100 फीसदी कर दिया है. पहले ये सीमा 74 फीसदी थी. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद विदेशी निवेशकों के लिए बीमा सेक्टर में निवेश करने के लिए दरवाजे पूरी तरह से खुल जाएंगे.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: टूरिज्म सेक्टर को राहत, डेवलप किए जाएंगे 50 पर्यटन स्थल, रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा जोर
कंपनियों को होगा फायदा
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सीमाओं और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उनको और सरल बनाया जाएगा. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद इंश्योरेंस सेक्टर की तमाम कंपनियों को आने वाले समय में फायदा मिलेगा.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन AI… मेडिकल सीटों में इजाफा… बजट भाषण में शिक्षा पर क्या-क्या घोषणाएं?
100% FDI के लिए होगी ये शर्त
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई लिमिट 100 प्रतिशत को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों को मिलेगी, जो पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करती हैं.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार के साथ संगम पर किया महाकुंभ का स्नान
स्थापित किया जाएगा फोरम
पेंशन प्रॉडक्टस के लिए एक अहम फोरम स्थापित किए जाने की भी बात की गई है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पेंशन प्रॉडक्टस के विनियामक समन्वय और विकास के लिए एक फोरम को बनाया जाएगा. इसके अलावा केवाईसी प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू की जाएगी.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: SC और ST महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 लाख तक टर्म लोन, बजट में व्यापारियों को मिलीं ये सौगातें