Budget 2025: यूनियन बजट 2025 में टूरिस्ट को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शनिवार को संसद में बजट 2025 पेश किया. फाइनेंस मिनिस्टर ने टूरिज्म सेक्टर को राहत दी है. उन्होंने कहा कि रोजगार प्रेरित विकास के लिए पर्यटन में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 50 पर्यटन स्थलों को राज्य सरकारों के सहयोग से डेवलप किया जाएगा. आइए जानते हैं बजट 2025 में टूरिज्म सेक्टर के लिए और क्या घोषणाएं हैं.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन AI… मेडिकल सीटों में इजाफा… बजट भाषण में शिक्षा पर क्या-क्या घोषणाएं?
पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने खास तौर पर कहा कि पर्यटन और रोजगार को एक साथ बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जाएगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर चैलेन्ज मोड में विकसित किया जाएगा. इसके तहत इन इलाकों में होटल्स का निर्माण भी किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि, प्रभावी पर्यटन स्थल प्रबंधन के लिए राज्यों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार के साथ संगम पर किया महाकुंभ का स्नान
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 77 देशों के 118 राजनयिकों ने किया कुंभ स्नान, भारत की जमकर की तारीफ
इनके अलावा अन्य घोषणाएं
-
होम स्टेट के लिए मुद्रा लोन की सुविधा शुरू की जाएगी.
-
पर्यटन स्थलों के लिए ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को इम्प्रूव किया जाएगा.
-
भगवान बुद्ध के जीवनकाल से जुड़े पर्यटन स्थल पर विशेष फोकस रहेगा.
-
निजी क्षेत्र की भागीदारी से भारत में चिकित्सा टूरिज्म और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: SC और ST महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 लाख तक टर्म लोन, बजट में व्यापारियों को मिलीं ये सौगातें