/newsnation/media/media_files/2025/02/01/aM7ofkSy1qZB7DJXls5a.png)
महाकुंभ पहुंचे विदेशी राजनयिक Photograph: (X/@ANI)
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का आज 20वां दिन है. सुबह से ही देश-विदेश से आए लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 77 देशों के 118 राजनयिकों और मिशन प्रमुखों (MoH) आज यानी शनिवार को महाकुंभ पहुंचे. सभी ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई है. इस दौरान, सभी के चेहरे कुंभ स्नान से मिली खुशी से खिले नजर आए. इसके बाद उन्होंने ग्रुप फोटो खिंचवाए. कुंभ स्नान के बाद विदेशी राजनियकों ने भारत की जमकर तारीफ की.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार के साथ संगम पर किया महाकुंभ का स्नान
#WATCH | Prayagraj, UP: A 118-member delegation, including Heads of Mission (HoM), spouses of HoMs, and diplomats from 77 countries, who arrived at the #MahaKumbhMela2025, take holy dip at the Triveni Sangam. pic.twitter.com/fidTYs44bS
— ANI (@ANI) February 1, 2025
विदेश मंत्रालय ने दी थी जानकारी
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन डिप्लोमैट्स की यात्री की पुष्टि की थी. जायसवाल ने शुक्रवार कहा था कि विदेशी राजनयिक 1 फरवरी को भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का गवाह बनेंगे. इसके बाद आज तय कार्यक्रम के अनुसार इन विदेशी मेहमानों ने शनिवार को महाकुंभ में स्नान किया.
#MahaKumbh2025 | A 118-member delegation, including Heads of Mission, their spouses, and diplomats from 77 countries, to visit Maha Kumbh on February 1.#Prayagraj#UttarPradeshpic.twitter.com/2NoRSq6aAH
— Organiser Weekly (@eOrganiser) January 31, 2025
भारत की तारीफ की
कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद विदेशी राजनयिकों ने भारत की जमकर तारीफ की. स्नान करने वाले लातविया (Latvia) के राजनीतिक और आर्थिक मामलों के फर्स्ट सेक्रेटरी मार्क्स डीटॉन्स ने कहा, ‘जब मैं भारत के बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि यह एक ऐसी जगह है, जहां मानवता पहली बार प्रकाश में आई’. इस तरह अन्य राजनयिकों ने भी भारत की तारीफ की.
#WATCH | Prayagraj, UP | A 118-member delegation, including Heads of Mission (HoM), spouses of HoMs, and diplomats from 77 countries, arrived at the #MahaKumbh in Prayagraj today.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Marks Deitons, Latvia's First Secretary for Political and Economic Affairs in India, says, "When I… pic.twitter.com/OrTCVw9ipP
जरूर पढ़ें:Budget 2025: वित्त मंत्री का ऐलान, 'अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल', बताया ये मकसद
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यूपी सूचना विभाग के अनुसार अबतक 296.4 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान में भाग ले चुके हैं. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: SC और ST महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 लाख तक टर्म लोन, बजट में व्यापारियों को मिलीं ये सौगातें