/newsnation/media/media_files/2025/02/02/XlY0314i0iT99EzVtgaM.jpg)
आलोक नाथ (Left)-श्रेयस तलपड़े (Right) Photograph: (Social Media)
FIR on Alok Nath And Shreyas Talpade: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह FIR करोड़ों रुपये की ठगी के एक मामले में दर्ज हुई है. इस एफआईआर में अलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के अलावा पांच अन्य लोगों के भी नाम हैं. इस तरह लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य भी शामिल हैं.
जरूर पढ़ें: US-China Tariff Dispute: अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन ने जताया कड़ा विरोध, WTO में दायर करेगा मामला
करोड़ों की ठगी का है मामला
एफआईआर में कहा गया है कि एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत सभी आरोपियों ने 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ सिर्फ लखनऊ में ही नहीं हरियाणा के सोनीपत में भी मामला दर्ज हुआ है. यह मामला भी धोखाधड़ी का ही है.
जरूर पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरनगर में SUV कार पलटने से भीषण हादसा, कुंभ से लौट रहे 5 नेपाली लोगों की दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: FIR registered against 7 people, including actors Alok Nath and Shreyas Talpade, and members of a Credit Cooperative Society, at Gomti Nagar Police Station in Lucknow. The FIR states that they duped 45 investors of Rs 9.12 Crores.
— ANI (@ANI) February 2, 2025
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार के साथ संगम पर किया महाकुंभ का स्नान
आलोक नाथ हिंदी सिने जगत के शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों और टीवी शोज् में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. फैंस के बीच अलोक नाथ को उनके संस्कारों वाले किरदारों की वजह से काफी पंसद किया गया, जो आगे चलकर उनकी इमेज से जुड़ गए. हालांकि, उन्होंने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल भी किए हैं. वहीं, श्रेयस तलपड़े ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अपने अनूठी स्टाइल एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, जानिए हर अपडेट