/newsnation/media/media_files/2025/02/01/7rJQcAsB0TmOvudKWD4G.jpg)
सड़क हादसे में 5 नेपालियों की मौत (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Bihar News: बिहार में एक भीषण हादसा हो गया है. मुजफ्फरनगर जिले में आज यानी शनिवार को कार हादसे का शिकार हुई है. इस हादसे में 5 नेपाली लोगों को दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. ये सभी लोग कुंभ से लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसे की वजह कार का तेज रफ्तार में होना बताया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 77 देशों के 118 राजनयिकों ने किया कुंभ स्नान, भारत की जमकर की तारीफ
मृतकों में 3 महिलाएं शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, कार पलटने के बाद कई फीट दूरी तक सड़क पर घसीटने के बाद जा गिरी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से हादसे को लेकर जानकारी जुटाई. पुलिस ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के पांच लोगों की एसयूवी बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है.
STORY | 5 Nepalese returning from Kumbh killed as SUV overturns in Bihar
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
READ: https://t.co/uHMKuQ6rZQpic.twitter.com/h6oFpPpvVY
पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा ने बताया कि यह दुर्घटना मुजफ्फरपुर जिले में हुई, जहां तेज गति से हाईवे पर एसयूवी पलट गई.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार के साथ संगम पर किया महाकुंभ का स्नान
कहां के रहने वाले थे ये लोग
पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा ने आगे कहा कि सभी लोग नेपाल के महोत्तरी जिले के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल से टकराने से बचने के लिए तेजी से गाड़ी को मोड़ा, जिसकी वजह से कार पलट गई और फिर उसमें सवार लोगों ने दम तोड़ दिया.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन AI… मेडिकल सीटों में इजाफा… बजट भाषण में शिक्षा पर क्या-क्या घोषणाएं?