/newsnation/media/media_files/2025/02/02/9N38ufvhEgGtUMWu8GeI.jpg)
संजय राउत Photograph: (X/@IANS)
Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. खासकर विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) बजट को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है. पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut on Budget) ने बजट की आलोचना की है. संजय राउत ने आज यानी रविवार को कहा कि बिहार में चुनाव है और मोदी सरकार का हर बजट चुनाव के लिए होता है.’
जरूर पढ़ें: UP News: एक्टर आलोक नाथ-श्रेयस तलपड़े समेत 7 लोगों पर FIR, करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का लगा आरोप
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने मोदी सरकार के हर बजट को चुनावी पैकेज करार दिया. उन्होंने यूनियनबजट 2025 में बिहार के लिए की गई विशेष घोषणाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने मोदी सरकार के हर बजट को चुनावी पैकेज करार दिया. उन्होंने कहा, 'बिहार में चुनाव हैं, इसलिए पूरे बजट का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा.'
जरूर पढ़ें: Budget 2025: सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन AI… मेडिकल सीटों में इजाफा… बजट भाषण में शिक्षा पर क्या-क्या घोषणाएं?
थाणे, महाराष्ट्र: केंद्रीय बजट 2025 पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "बिहार में चुनाव है और मोदी सरकार का हर बजट चुनाव के लिए होता है। चाहे वह विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव। अब बिहार में चुनाव हैं, इसलिए पूरे बजट का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा..." pic.twitter.com/8qY6in2cVo
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 2, 2025
जरूर पढ़ें: Budget 2025: इंश्योरेंस सेक्टर में पूरी तरह से खुले विदेशी निवेशकों के लिए दरवाजे, अब FDI लिमिट 100 फीसदी
‘बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं’
संजय राउत के अलावा शिवसेना (यूबीटी) के एमएलसी अंबादास दानवे ने भी बजट को लेकर अहम बयान दिया. एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा, ‘इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं है. अगर देखा जाए, तो महाराष्ट्र देश को सबसे ज्यादा GST देता है.’ इस तरह दोनों नेताओं ने बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय बजट 2025 पर शिवसेना (यूबीटी) के एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा, "इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं है... अगर देखा जाए, तो महाराष्ट्र देश को सबसे ज्यादा जीएसटी देता है..." pic.twitter.com/7MtPdduLpf
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 2, 2025
जरूर पढ़ें: US-China Tariff Dispute: अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन ने जताया कड़ा विरोध, WTO में दायर करेगा मामला