Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ
Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई लंबा इतिहास
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जैसे हालात, लागू हुआ मॉर्शल लॉ, जानें क्या है पूरा मामला?
पीएम मोदी और मालदीव राष्ट्रपति की मुलाकात से रिश्तों में नई शुरुआत, व्यापार और सुरक्षा पर हुए बड़े फैसले
घर बैठे भर सकते हैं अपने वाहन पर बना चालान, ये है आसान तरीका

लखनऊ : छोटी नदियों के कायाकल्प पर 'कैंपेन मोड' में होगा काम

लखनऊ : छोटी नदियों के कायाकल्प पर 'कैंपेन मोड' में होगा काम

लखनऊ : छोटी नदियों के कायाकल्प पर 'कैंपेन मोड' में होगा काम

author-image
IANS
New Update
गंगा के पुनर्जीवन की रफ्तार तेज, छोटी नदियों के कायाकल्प पर 'कैंपेन मोड' में काम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और कायाकल्प की दिशा में प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य गंगा समिति की 15वीं बैठक में कुल 18 परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की सिफारिश की गई।

यह बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश को निर्देश दिया कि कुकरैल नदी की सफाई और गाद निकालने की प्रक्रिया को शुरू कराने हेतु एनएमसीजी को आवश्यक दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराएं।

इसके साथ ही, जिला गंगा समितियों को अपने-अपने क्षेत्रों की छोटी नदियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, विरासती कचरे और गाद की सफाई के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने कहा कि गोमती, यमुना, आमी, वरुणा, काली ईस्ट और हरनंदी जैसी नदियों को प्राथमिकता के आधार पर संरक्षित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छोटी नदियों के कायाकल्प हेतु राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एक समन्वित कार्ययोजना तैयार करे, जिसे कैंपेन मोड में लागू किया जाए और जिसमें स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सरयू/घाघरा नदी के तट पर अयोध्या के गुप्तार घाट के पास राम अनुभव केंद्र नामक एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्र की स्थापना को लेकर भी चर्चा की गई।

समिति ने इस परियोजना को अगले सात वर्षों तक विस्तार देने हेतु गंगा प्राधिकरण आदेश, 2016 की धारा 6 (3) के अंतर्गत एनएमसीजी को संस्तुति भेजने का निर्णय लिया। इसमें प्रयागराज, उन्नाव, अयोध्या, लखनऊ, आगरा और सीतापुर की परियोजनाएं शामिल रहीं।

परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश डॉ. राज शेखर ने सभी प्रस्तावों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। मुख्य सचिव ने कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment