IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, खतरनाक स्पिनर की Playing XI में हुई एंट्री
परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई अदालत ने आठ पूर्व रेलवे कर्मचारियों को सुनाई पांच-पांच साल की सजा
सीबीएसई का बड़ा फैसला, स्कूलों के एंट्री और एग्जिट गेट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मध्य प्रदेश में चुनाव की चोरी रोकने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें : राहुल गांधी
बिहार : 'सिम बॉक्स' साइबर फ्रॉड गिरोह के मुख्य सरगना समेत छह गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े तार
चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से 'बिल्स ऑफ लैडिंग 2025' विधेयक पास
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का दिया हवाला
Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

क्या नीरव मोदी को भारत वापस आना होगा? ब्रिटेन की SC में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज

भगोड़े नीरव मोदी ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील का अंतिम मौका खो दिया है. उसके पास अब किसी तरह का विकल्प नहीं बचा है.

भगोड़े नीरव मोदी ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील का अंतिम मौका खो दिया है. उसके पास अब किसी तरह का विकल्प नहीं बचा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
nirav modi

nirav modi( Photo Credit : ani)

भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील का अंतिम मौका खो दिया है. उसके पास अब किसी तरह का विकल्प नहीं बचा है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि नीरव मोदी अब कोई और दांवपेंच लगाने की कोशिश करेगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यूरोपीयन कोर्ट आफ ह्यूमन राइट में भी अपील कर सकता है. इस तरह से देखा जाए तो नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता तो क्लियर है, मगर कई अड़चने अभी भी बाकी हैं. इनसे पार पाना काफी अहम है. 

Advertisment

ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण को लेकर दायर याचिका को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा था कि सुसाइड की प्रवृत्ति को प्रत्यर्पण से बचने का आधार नहीं बनाया जा सकता है. हालांकि नीरव ने अपने बचे हुए कानूनी विकल्प का उपयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. यहां पर उसे निराशा हाथ लगी है. गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाला नीरव मोदी ने तीन कंपनियों के अधिकारियों और पंजाब बैंक के अधिकारियों की मिली भग से किया था. यहा घोटाला करीब 13,000 करोड़ से ज्यादा का था. नीरव मोदी ने पीएनबी के अफसरों से मिलकर 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा फर्जी ऋणपत्रों के जरिए बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: Indian Navy: हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला चीन का 'जासूसी जहाज', नौसेना कर रही ये काम

धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में नीरव मोदी बंद है. नीरव मोदी मार्च 2019 में प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से यहीं पर है. कोर्ट से मिली इस हार के बाद अब उसका भारत आने का रास्ता साफ हो चुका है. बताया जाता है कि 19 वर्ष की आयु में हीरा व्यवसायी नीरव मोदी ने अपने अंकल मेहुल चौकसी के साथ काम करना आरंभ किया था. मेहुल चौकसी पर भी धोखाधड़ी के साथ घोटाले का आरोप है. नीरव के साथ उसे भी भारतीय जांच एजेंसियां खोजने में लगी हुईं हैं.

HIGHLIGHTS

  • नीरव मोदी के पास अब किसी तरह का विकल्प नहीं बचा है
  • यहा घोटाला करीब 13,000 करोड़ से ज्यादा का था
  • गिरफ्तारी के बाद से नीरव मोदी लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है

Source : News Nation Bureau

bank fraud case PNB Scam Nirav Modi Case Nirav Modi PNB Scam Nirav Extradition नीरव मोदी प्रत्यर्पण
      
Advertisment