/newsnation/media/media_files/2025/07/21/bangladesh-airfoce-jet-crash-video-2025-07-21-15-01-51.jpg)
Bangladesh Airforce Jet Crash: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. खास बात यह है कि ये विमान एक स्कूल की इमारत पर जा गिरा. यही वजह है कि हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ये जेट विमान F-7 बताया जा रहा है जो माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा है. इस हादसे को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह विमान गिरा और इसके गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
📍#Dhaka
— LEA Watch (@LEA_Watch) July 21, 2025
Bangladesh Airforce Plane has crashed in civilian area, multiple casualties have been reported including minors.#Bangladesh#planecrash#dhaka#Livenews#LEAWatch#NewsUpdatepic.twitter.com/cw0xfZmQm0
DHAKA PLANE CRASH FT-7 FIGHTER JET#dhaka#DHAKA#DHAKAPLANECRASH#planecrashpic.twitter.com/1nveIAXioA
— Harshwardhan Aurangabadi (@Harshwardhan62) July 21, 2025
हर तरफ मची अफरा-तफरी
इस हादसे के बाद दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. वायरल हो रहे वीडियो में भी आप आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह सेना के विमान के स्कूल बिल्डिंग पर गिरने के बाद कैसे धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
🛑 A Bangladesh Air Force training aircraft crashed onto a school campus in #Dhaka’s northern Uttara area on Monday afternoon, killing at least 1 person and injuring others, according to the military and a fire official.#MeAndTheeSeriesQ4#ufffyehlovehaimushkil#UFC318pic.twitter.com/v2Y948vhbN
— Asantha Bandara (අසන්ත බංඩාර) (@azhb2010) July 21, 2025
डेढ़ मिनट पहले ही विमान ने भरी थी उड़ान
बांग्लादेशी आर्मी की ओर से भी जानकारी सामने आई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने डेढ़ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी.
यह भी पढ़ें - Bangladesh: स्कूल पर गिरा बांग्लादेशी एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट, कई लोगों के मरने की आशँका