Bangladesh Airforce Jet Crash: ऐसे स्कूल पर गिरा सेना का विमान, सामने आया घटना का Live वीडियो

बांग्लादेश से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां वायुसेना का एक लडा़कू विमान स्कूल बिल्डिंग पर गिर गया. इस प्लेन क्रैश में एक पायलट समेत कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

बांग्लादेश से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां वायुसेना का एक लडा़कू विमान स्कूल बिल्डिंग पर गिर गया. इस प्लेन क्रैश में एक पायलट समेत कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bangladesh Airfoce Jet Crash Video

Bangladesh Airforce Jet Crash: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. खास बात यह है कि ये विमान एक स्कूल की इमारत पर जा गिरा. यही वजह है कि हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ये जेट विमान F-7 बताया जा रहा है जो माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा है. इस हादसे को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह विमान गिरा और इसके गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. 

Advertisment

हर तरफ मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. वायरल हो रहे वीडियो में भी आप आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह सेना के विमान के स्कूल बिल्डिंग पर गिरने के बाद कैसे धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

डेढ़ मिनट पहले ही विमान ने भरी थी उड़ान

बांग्लादेशी आर्मी की ओर से भी जानकारी सामने आई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  उन्होंने कहा  कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने डेढ़ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी.

यह भी पढ़ें - Bangladesh: स्कूल पर गिरा बांग्लादेशी एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट, कई लोगों के मरने की आशँका

 

plane crash Bangladesh bangladesh news Bangladesh News in Hindi Bangladesh Air Force Jet Crash
      
Advertisment