/newsnation/media/media_files/2025/07/21/bangladesh-jet-crash-2025-07-21-14-59-25.jpg)
Bangladesh Jet Crash
Bangladesh Jet Crash: बांग्लादेश में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बांग्लादेशी एयरफोर्स का एक फाइटर जेट F-7 एक स्कूल के ऊपर क्रैश हो गया. अब तक एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है. आशंका है कि कई लोगों की हादसे में मौत हो सकती है. घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है.
Bangladesh Jet Crash: हादसे की वजह से भारी नुकसान हुआ है
राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज से फाइटर जेट F-7 टकरा गया. मृतक व्यक्ति की पहचान स्कावर्डन लीडर आसिम जावेद के रूप में हुई है. हादसे की वजह से इलाके में दहशत फैल गई. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि जेट के टकराने से स्कूल को भारी नुकसान हुआ है.
VIDEO | Dhaka: A Bangladesh Air Force F-7 aircraft crashed into a college classroom, with casualties feared. Rescue teams have reached the site, and relief operations are currently underway. Visuals from the crash site show the extent of the damage. pic.twitter.com/mVbRwOSoMT
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
Bangladesh Jet Crash: अब तक घायलों की सटीक संख्या का पता नहीं चला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मलबे के जलने और घायल लोगों की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में धूएं का गुबार दिखाई दे रहा है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. हालांकि, घायलों की सटीक संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है. हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है.
Bangladesh Jet Crash: दोपहर एक बजे हुआ हादसा
हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ है. भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे हुआ है. जेट क्रैश के कारणों और हताहतों की संख्या की सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है. इसके अलावा, हादसे की जानकारी मिलते ही बांग्लादेशी सेना के जवाब और फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की आठ यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.