/newsnation/media/media_files/2025/07/21/england-playing-11-for-4th-test-manchester-2025-07-21-21-53-45.jpg)
England Playing 11 for 4th Test Manchester Photograph: (Social Media)
England Playing 11 for 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच से 2 दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. इंग्लैंड के स्पिनरशोएबबशीर इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह लियमडॉसन को प्लेइंग इलेवनमें शामिल किया है. बता दें कि डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंगXI में वापसी हो रही है.
लॉर्ड्सटेस्ट मैच में शोएब बशीर हुए थे चोटिल
भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरशोएबबशीर को उनके उंगली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्पिनर लियम डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. जिसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के लिए इतने टेस्ट मैच खेल चुके हैं लियमडॉसन
लियमडॉसन (Liam Dawson) 8 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं. बता दें कि उन्होंने भारत के खिलाफ ही टेस्ट में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वो टीम से बाहर थे, लेकिन 35 साल के लियम डॉसन की फिर से टीम में वापसी हुई है और वो भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैकक्रॉली, बेनडकेट, ओलीपोप, जो रूट, हैरीब्रूक, बेनस्टोक्स (कप्तान), जेमीस्मिथ (विकेटकीपर), लियमडॉसन, क्रिसवोक्स, ब्रायडनकार्स, जोफ्राआर्चर.
यह भी पढ़ें: 'क्या कोई पृथ्वी शॉ को यह फोटो दिखा सकता है', Sarfaraz Khan की तस्वीर पर ऐसे क्यों बोलें केविन पीटरसन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका होगा मैनचेस्टर टेस्ट, नहीं चला तो टीम इंडिया से हमेशा के लिए पत्ता कटना तय
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: इतिहास रचने के बेहद करीब जसप्रीत बुमराह, चौथे टेस्ट में ध्वस्त करेंगे वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड