IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है. अब चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है. सीरीज बचानी है तो शुभमन गिल एंड कंपनी को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को कमाल दिखाना होगा. वहीं इस मैच में करुण नायर के भाग्य का फैसला होगा कि वो टीम इंडिया में बने रहेंगे या फिर हमेशा के लिए उनका पत्ता कट जाएगा.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में नहीं चला है करुण नायर का बल्ला
करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में करुण सिर्फ 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 40 रन है.
अब चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनजमेंट एक बार फिर करुण नायर पर भरोसा जता सकता है. हालांकि खुद को साबित करने के लिए ये उनका आखिरी मौका हो सकता है. इस मैच में भी करुण नायर फ्लॉप हो जाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर को रास्ता दिखाया जा सकता है. उसे बाद टीम इंडिया में उनकी फिर से वापसी मुश्किल हो जाएगी.
साई सुदर्शन-अभिमन्यु ईश्वरन नंबर-3 के हैं दावेदार
टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए 2 युवा खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में साई सुदर्शन को मौका मिला था और उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन भी तीसरे नंबर के दावेदार हैं. अब करुण नायर के पास काफी दबाव होने वाला है. उन्हें चौथे टेस्ट मैच जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है उसमें बल्ले से कमाल दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सीरीज अभी खत्म नहीं हुई', मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुए वो 4 दर्दनाक हादसे, जिसके कारण रोया खेल जगत, इन खिलाड़ियों की गई जान