IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारत का 10वां विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा था, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे. अब उस हार के कई दिन बीत जाने के बाद सिराज ने चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको बताते हैं सिराज ने लॉर्ड्स में मिली हार को लेकर क्या-क्या कहा?
क्या बोले मोहम्मद सिराज?
भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद शुभमन गिल एंड कंपनी सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. टीम का 10वां विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा था. हालांकि, सिराज ने शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड कर लिया था, लेकिन फिर वो लुढ़कती हुई स्टंप से टकराई और बेल्स गिर गईं. सिराज के उस विकेट ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था और खुद आउट होने के बाद सिराज भी काफी निराश दिखे थे.
अब सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार को याद करते हुए कहा, 'मैं बहुत इमोशनल हूं. अगर हम जीतते तो, सीरीज 2-1 भी हो सकती थी. जड्डू भाई ने बहुत संघर्ष किया, लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूंगा. हम ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, 22 रनों से हारना दिल तोड़ने वाला था.'
सिराज हैं लीडिंग विकेट टेकर
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं. उन्होंने खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 32 के औसत से 13 विकेट लिए हैं. इसमें 1 फाइफर भी शामिल है. वह जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बताते चलें, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई