IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई

अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार को ट्रोल किया जा रहा है. आइए आपको इस फोटो की सच्चाई के बारे में बताते हैं.

अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार को ट्रोल किया जा रहा है. आइए आपको इस फोटो की सच्चाई के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shahid afridi and ajay devgn photo viral on social media

shahid afridi and ajay devgn photo viral on social media Photograph: (social media)

Ajay Devgn and Shahid Afridi Photo Viral: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया. लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अफरीदी के साथ हंसते-मुस्कुराते बातचीत करता दिख रहा है. इन फोटोज को देखकर फैंस नाराज हो रहे हैं और अजय देवगन पर गुस्सा उतार रहे हैं. 

Advertisment

क्या है फोटो की सच्चाई?

ये बात तो सच है कि वायरल फोटोज में किसी AI का इस्तेमाल नहीं हुआ है और इसमें अजय देवगन और शाहिद अफरीदी ही हैं. मगर, ये फोटोज इस साल की नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स के पिछले सीजन की है.

जी हां, ये तस्वीर इस सीजन की नहीं बल्कि पिछले सीजन की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. आपको बता दें, अजय देवगन WCL के को-ओनर हैं. ऐसे में उनका अफरीदी से मिलकर बातचीत करना कुछ नया नहीं है. हालांकि, ये साफ है कि वायरल हो रही ये तस्वीर पिछले सीजन की ही है.

शाहिद अफरीदी ने मैच रद्द होने पर क्या कहा?

20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि इंडिया चैंपियन के कई खिलाड़ियों हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने खेलने से इनकार कर दिया था. अब इसपर पाकिस्तान चैंपियन के कप्तान शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूट पड़ा है.  

उन्होंने कहा कि, 'WCL में हम क्रिकेट खेलने आए हैं. यदि भारत को हमारे खिलाफ नहीं ही खेलना था, तो उसे यहां आने से पहले मना करना था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ना सिर्फ आए, बल्कि प्रैक्टिस भी की और फिर अचानक से खेलने से मना कर दिया. अफरीदी ने आगे अपना वो राग भी अलापा, जिसे वो अक्सर अलापते हैं. क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार, तो बौखलाए शाहिद अफरीदी, वायरल वीडियो में सुनें कैसे दे रहे ज्ञान

India vs Pakistan IND vs PAK Ajay Devgn Shahid Afridi भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स
      
Advertisment