/newsnation/media/media_files/2025/07/21/shahid-afridi-speaks-about-cancellation-of-india-pakistan-match-in-wcl-2025-2025-07-21-13-26-26.jpg)
Shahid Afridi speaks about cancellation of India Pakistan match in WCL 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Shahid Afridi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाने वाला था. मगर, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद IND vs PAK मैच को रद्द कर दिया गया. मगर, अब पाकिस्तान चैंपियन टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर बात करते दिख रहे हैं.
क्या बोले शाहिद अफरीदी?
WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 20 जुलाई को खेले जाने वाले मैच में हिस्सा लेने से कई भारतीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया. जब, इंडिया चैंपियंस के कई खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया. तो प्लेइंग-11 बनाना मुश्किल हो गया और आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ गया. अब इस मामले पर शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूट पड़ा है.
अफरीदी का कहना है कि, 'हम WCL में क्रिकेट खेलने आए हैं. भारत को अगर हमारे खिलाफ नहीं ही खेलना था तो उसे यहां आने से पहले मना करना था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ना सिर्फ आए, बल्कि प्रैक्टिस भी की और फिर अचानक से खेलने से मना कर दिया. अफरीदी ने आगे अपना वो राग भी अलापा, जिसे वो अक्सर अलापते हैं.क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए.'
किन खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार?
जब से ये खबर सामने आई थी कि WCL में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ने वाली हैं, तभी से फैंस के बीच गुस्सा था, जिसे वह सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे थे. हालांकि, हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे इंडिया चैंपियंस के अहम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद कोई रास्ता ना होने के कारण आयोजकों को इस मैच को रद्द करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने की वजह शाहिद अफरीदी भी रहे हैं, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने रैली की थी और विवादित बयान भी दिए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, खुद BCCI ने दिया अपडेट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी खबर, चौथे टेस्ट में इस चैंपियन खिलाड़ी की होने जा रही है एंट्री