IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, खुद BCCI ने दिया अपडेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव हुए हैं, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव हुए हैं, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india made 3 changes 4th test arshdeep singh nitish kumar reddy ruled out Anshul Kamboj join team

team india made 3 changes 4th test arshdeep singh nitish kumar reddy ruled out Anshul Kamboj join team Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाना है, मगर उससे पहले टीम के 2 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisment

नीतीश कुमार रेड्डी रूल्ड आउट

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड हो गए हैं और बचे हुए 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने नीतीश पर अपडेट देते हुए प्रेस विज्ञप्ति में लिखा- ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश भारत लौट जाएंगे और टीम उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करेगी. नीतीश ने इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट लिए और 45 रन बनाए.

अर्शदीप सिंह भी हुए चोटिल

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. दरअसल, उन्हें बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है. वह ठीक होकर सीरीज के आखिरी मैच में टीम से जुड़ सकते हैं.

अंशुल कंबोज की हुई एंट्री

जहां, भारत के 2 खिलाड़ी बाहर हुए हैं, वहीं 24 साल के अंशुल कंबोज की टीम में एंट्री हुई है. पिछले 2 दिन से इसकी रिपोर्ट्स आ रही थी कि अंशुल भारतीय खेमे से जुड़ रहे हैं. मगर, अब बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि पुरुष चयन समिति ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

ये भी पढ़ें: 'इंटरनेशनल लेवल की नहीं थी', बांग्लादेश के खिलाफ हार के लिए, पाकिस्तान के कोच ने पिच को ठहराया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें: 'गिल को जल्द ये सीखना होगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ने बताया, अच्छा कप्तान बनने के लिए शुभमन को क्या करना होगा

sports news in hindi Arshdeep Singh ind-vs-eng india-vs-england Nitish Kumar Reddy
      
Advertisment