'गिल को जल्द ये सीखना होगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ने बताया, अच्छा कप्तान बनने के लिए शुभमन को क्या करना होगा

भारत के टेस्ट कैप्टन के रूप में शुभमन गिल ने अपनी पहली ही सीरीज में काफी प्रभावित किया है. उनमें अच्छे कप्तान के गुण नजर आते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें और बेहतर बनने के लिए अहम सलाह दी.

भारत के टेस्ट कैप्टन के रूप में शुभमन गिल ने अपनी पहली ही सीरीज में काफी प्रभावित किया है. उनमें अच्छे कप्तान के गुण नजर आते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें और बेहतर बनने के लिए अहम सलाह दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
former Australian legend shares his wisdom to shubman gill to become a good leader

'गिल को जल्द ये सीखना होगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ने बताया, अच्छा कप्तान बनने के लिए शुभमन को क्या करना होगा Photograph: (X)

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कैप्टन हैं. उन्हें रोहित शर्मा के जाने के बाद ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. इंग्लैंड सीरीज परमानेंट कैप्टन के तौर पर उनका पहला बड़ा टास्क है. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दिलाई. जिसके बाद गिल के नेतृत्व कौशल की जमकर सराहना की गई.

Advertisment

हालांकि कप्तान के तौर पर उन्हें पूरी तरह से परिपक्व होने में अभी समय लगेगा. कई पहलुओं पर अभी भी उन्हें सुधार करने की जरूरत है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल को कप्तानी से जुड़े कुछ अहम टिप्स दिए.

ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल की दी सलाह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए एक आर्टिकल लिखा. जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर बात की. इस दिग्गज ने युवा खिलाड़ी को बेहतर कप्तान बनने के लिए जरूरी सलाह दी. चैपल ने कहा कि शुभमन को एक अच्छा वक्ता बनना पड़ेगा.

इसके पीछे उनका तर्क था कि जितने भी महान कप्तान रहे हैं, वो सभी बेहतर वक्ता थे. साथ ही ग्रेग का यह भी कहना था कि गिल को मैदान के अलावा ड्रेसिंग रूम से लेकर नेट्स तक अपने खिलाड़ियों को स्पष्ट संचार देकर उन्हें एकजुट रखना होगा. 

ये भी पढ़ें: WI vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 गेंदें पहले किया परास्त, महज 3 विकेटों से जीता पहला टी20 मैच

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही ये बात

"महान कप्तान बेहतरीन वक्ता होते हैं. गिल को भी ऐसा ही बनना होगा. और वो भी जल्दी से. चाहे वह ट्रेनिंग के दौरान हो, मैदान पर हो या ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में. स्पष्ट संचार आवश्यक है. उनका बल्ला हमेशा नहीं बोलेगा. उन्हें इस तरह बोलना सीखना होगा जो टीम को एकजुट करे, विश्वास को बढ़ावा दे और विश्वास पैदा करे.  उन्हें सही दृष्टिकोण भी स्पष्ट करना होगा".

"बल्लेबाजों को सकारात्मक खेलने और साझेदारी में बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाना चाहिए. अगर किसी बल्लेबाज को अच्छी शुरुआत मिलती है, तो उसका आगे बढ़कर बड़ा स्कोर बनाना ज़रूरी है. पतन तब होता है जब क्रीज पर जम चुके खिलाड़ी यह तय कर लेते हैं कि वे इतनी मेहनत नहीं करना चाहते. गेंदबाजों को पता होना चाहिए कि यह केवल विकेट लेने के बारे में नहीं है, बल्कि दबाव बनाने के बारे में है. उनका अच्छी गेंदें, अच्छे ओवर और अच्छे स्पेल फेंकना जरूरी है. दबाव गलतियां पैदा करता है. यह कोई जादू नहीं, बल्कि खेल का तरीका है".

 

ये भी पढ़ें: बाबर रिजवान के बिना पाकिस्तान का हाल और बेहाल, बांग्लादेश से भी नहीं जीत सके, बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

ind-vs-eng Shubman Gill shubman gill news shubman gill captain Greg Chappell Greg Chappell Advice to Shubman Gill
      
Advertisment