/newsnation/media/media_files/2025/07/21/ban-vs-pak-2025-07-21-08-54-38.jpg)
बाबर रिजवान के बिना पाकिस्तान का हाल और बेहाल, बांग्लादेश से भी नहीं जीत सके, बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन Photograph: (X)
तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत पहले मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने थी. बीते 20 जुलाई को यह मुकाबला खेला गया. जिसे बांग्लादेशी टीम ने जीत लिया. उन्होंने मीरपुर में हुए इस मैच में पाकिस्तान टीम को 7 विकेटों से बुरी तरह रौंद दिया.
जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. यह टीम अपने पूरे ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम ने अपने पांच विकेट महज 46 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. विकेटों के पतझड़ के बीच दूसरे छोर पर खड़े ओपनर फखर जमान ने 34 गेंदों का सामना करके 44 रन बनाए. जिसमें 6 चौके व एक छक्का शामिल रहा.
टीम के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर अब्बास अफरीदी (22) के बल्ले से आया. वहीं आठ बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए. मुस्तफिजुर रहमान के खाते में भी 2 विकेट आए. छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. परवेज होसेन एमॉन ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन जड़े. इस नाबाद पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने मचाया धमाल, त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना दूसरा मुकाबला जीता, 17.2 ओवर में ही मैच किया समाप्त
सीरीज में 0-1 से पिछड़ी पाक टीम
बांग्लादेश के हाथों पहले टी20 में मिली हार के बाद पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. पहले मुकाबले में उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. बता दें कि सलमान आगा की अगुवाई वाली इस यंग टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है.
यही वजह है कि पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम अनुभवहीन नजर आई. जिसका फायदा उठाकर बांग्लादेशी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
What a brilliant win for the team! 💪🇧🇩
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
A true team performance — proud of the way everyone delivered when it mattered! 👏
Bangladesh sealed the victory by 7 wickets
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 - 1st T20I#BCB#Cricket#BANvPAK#BDCricket… pic.twitter.com/RIPvXGgayF
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं रवींद्र जडेजा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी