IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं रवींद्र जडेजा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा पर भी सबकी नजरें रहने वाली है. जडेजा इस मुकाबले में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा पर भी सबकी नजरें रहने वाली है. जडेजा इस मुकाबले में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)

India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भी सबकी नजरें रहने वाली है. लॉड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए थे, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे. एक बार फिस से फैंस को उनके वैसी ही पारी की उम्मीद होगी. वहीं इस दौरान रवींद्र जडेजा के पास एक खास उपलब्धि हासिल करना का मौका होगा. 

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रवींद्र जडेजा पिछली 4 पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. अब उनकी नजर लगातार 5वां अर्धशतक जड़ बड़ा कारनामा करने पर होगी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जडेजा पहली पारी में फिफ्टी लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 58 रनों की जरूरत है.

इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड में रवींद्र जडेजा नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अब तक 942 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा रन सिर्फ गैरी सोबर्स ने बनाए हैं. गैरी के नाम इंग्लैंड में नंबर-6 ये उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1097 रन है. अब जडेजा के पास 1000 के आंकड़े को छूना का शानदार मौका होगा. 

इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

  • गैरी सोबर्स - 1097
  • रवींद्र जडेजा- 942
  • स्टीव वॉ - 909
  • एमएस धोनी - 778

मैनचेस्टर में खेला जाएगा IND vs ENG का चौथा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. हार से इस सीरीज को बचाना है तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल के पास होगा बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: आईपीएल 2026 में KKR को लेने होंगे 3 मुश्किल फैसले, तभी वापसी होगी संभव

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा Manchester Test
      
Advertisment