India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. अब टीम इंडिया को सीरीज बचानी है तो उसे चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं इस मैच में केएल राहुल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करना का शानदार मौका होगा. उन्हें सिर्फ 60 रनों की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने रन बना चुके हैं केएल राहुल
इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल अब तक तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 218 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8940 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है. अब उन्हें इंटरनेशनसल क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 60 रनों की जरूरत है. ऐसे में मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में राहुल 60 रन बना देते हैं तो 9 हजार रन पूरा कर लेंगे.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में अब तक किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. वो हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहे और टीम को संभाला. राहुल अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में राहुल 62.50 की औसत से 375 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में राहुल ने 107 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे. इसके बाद लॉड्स में खेली गई तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन बनाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल बल्ले से कैसा कमाल दिखा पाते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका, उसके लिए बनाने होंगे मैनचेस्टर में 25 रन
यह भी पढ़े: IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले करूण नायर ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बदल दी अपनी टीम
यह भी पढ़ें: 'उनके साथ अपना नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है', जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात