'उनके साथ अपना नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है', जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात

James Anderson-Sachin Tendulkar: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से खेला जा रहा है. हाल में BCCI और ECB ने यह नाम रखने का फैसला किया था.

James Anderson-Sachin Tendulkar: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से खेला जा रहा है. हाल में BCCI और ECB ने यह नाम रखने का फैसला किया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
James Anderson-Sachin Tendulkar

James Anderson-Sachin Tendulkar Photograph: (Social Media)

Advertisment

James Anderson-Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है. यह सीरीज शुरू होने से पहले BCCI और ECB ने यह फैसला लिया था. बता दें कि पहले ये सीरीज पटौटी ट्रॉफी के नाम से खेली जाती थी. इस पर अब जेम्स एंडरसन का रिएक्शन आया है. 

'मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं'

जेम्स एंडरसन ने स्काई स्पोटर्स से बातचीत में कहा, "यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ा है, जो मेरे लिए वो अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो यह बड़ा अजीब लगता है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. मैंने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है. वह इतने महान बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे करियर में उठाया है. उनके साथ इस तरह का कुछ शेयर करना बहुत बड़ा सम्मान है."

बता दें कि हाल में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है. पहले यह सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेला जाता था. इसे भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी के सम्मान में रखा गया था. 

सचिन तेंदुलकर-जेम्स एंडरसन टेस्ट करियर

सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं जेम्स एंडरसन भी 188 टेस्ट मैच खेले हैं और 704 विकेट अपने नाम किए हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: केएल राहुल के पास मैनचेस्टर टेस्ट में होगा कीर्तिमान रचने का मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत

 

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Sachin tendulkar James Anderson
      
Advertisment