IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh pant can create new history after hitting 3 sixes in next test match during IND vs ENG 4rth test

Rishabh pant can create new history after hitting 3 sixes in next test match during IND vs ENG 4rth test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 23 जुलाई से शुरू होगा. 

ऋषभ पंत के पास है नंबर-1 बनने का मौका

Advertisment

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 81 पारियों में 44.38 के औसत से 3373 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 88 सिक्स निकले हैं. वह मौजूदा समय में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. पंत ने 88 सिक्स लगाए हैं और अगर वह अगले मैच में 3 छक्के लगा लेते हैं, तो वह नंबर-1 पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है. सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 90 सिक्स लगाए हैं.

रोहित की बराबरी पर हैं पंत

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 90 सिक्स लगाए हैं. वहीं, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने 88-88 सिक्स लगाए हैं. वहीं, एमएस धोनी ने 90 टेस्ट में 78 छक्कों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं. 

रवींद्र जडेजा के पास है धोनी से आगे निकलने का मौका

रवींद्र जडेजा के पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. फिलहाल जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं और उन्होंने 74 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 78 सिक्स लगाए हैं. इसलिए अगर जड्डू अगले टेस्ट में 5 सिक्स और लगा लेते हैं, तो वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 7 छक्के लगाते ही इतिहास रच देंगे वैभव सूर्यवंशी, ये बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम

भारत-इंग्लैंड ऋषभ पंत Rishabh Pant cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment