Vaibhav Suryavanshi: 7 छक्के लगाते ही इतिहास रच देंगे वैभव सूर्यवंशी, ये बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अगर इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे यूथ टेस्ट मैच में 7 छक्के लगा देते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अगर इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे यूथ टेस्ट मैच में 7 छक्के लगा देते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Vaibhav suryavanshi if hit 7 sixes in an test innings then he created history during ind vs eng youth test

Vaibhav suryavanshi if hit 7 sixes in an test innings then he created history during ind vs eng youth test Photograph: (social media)

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वह जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. मौजूदा समय में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं और 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहे हैं. पहला मैच ड्रॉ हुआ था और अब दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच में वैभव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 7 छक्के लगाने होंगे.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी के पास इतिहास रचने का मौका

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यदि वैभव सूर्यवंशी 7 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. दरअसल, यूथ टेस्ट की एक पारी में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड हरवंश पंगालिया के नाम पर दर्ज है. उन्होंने ये कारनामा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया खेले गए यूथ टेस्ट मैच में किया था.

वैभव एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए वैभव को  अब इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे अंडर-19 यूथ टेस्ट की दोनों में से किसी भी एक पारी में छक्के लगाने होंगे. ऐसा करते ही वह यूथ टेस्ट की एक पारी में वो सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

22 रन बनाकर पूरे कर लेंगे 200 टेस्ट रन

वैभव सूर्यवंशी यदि इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे यूथ टेस्ट में 22 रन बना लेते हैं, तो वह अपने 200 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. अब आप सोच रहें होंगे कि पहले मैच में तो उन्होंने 70 रन ही बनाए, फिर आखिर वह 200 रनों तक कैसे पहुंच रहे हैं.

असल में, वैभव ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में डेब्यू किया था, जहां 2 टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 36 की औसत से 1 शतक के साथ 108 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में वैभव 13 और दूसरी पारी में 56 रन बनाए. इस तरह वह 3 टेस्ट में वो 178 रन बना चुके हैं और 22 रन बनाते ही 200 रन पूरे कर लेंगे.

वैभव का बल्ला जमकर बोल रहा

पहली पारी में वैभव 13 गेंदों पर 3 चौकों के साथ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 44 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वैभव ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया.टेस्ट मैच से पहले भारतीय युवा टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में 71 के औसत से 355 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी आज फिर मैदान पर उतरेंगे, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE मैच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment