IND vs ENG: भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब 20 जुलाई से सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है, जहां एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
पहले टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी का कैसा रहा प्रदर्शन?
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं, क्योंकि 4 दिन चलने वाले इस मैच में उनकी असली परीक्षा होनी थी. उस मैच की पहली पारी में वैभव 13 गेंदों पर 3 चौकों के साथ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 44 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वैभव ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
आपको बता दें, टेस्ट मैच से पहले भारतीय युवा टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में 71 के औसत से 355 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
IND vs ENG की युवा टीमों के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच टीवी पर टैलीकास्ट नहीं हो रहा है, लेकिन चिंता मत कीजिए, क्योंकि आप इसे फिर भी लाइव देख सकते हैं.
जी हां, इस मैच को आप इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ था. ऐसे में अब दूसरा मैच जो टीम जीतेगी, ये सीरीज उसी के नाम होगी.
ये भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी