/newsnation/media/media_files/2025/07/19/these-4-indian-bowler-with-5-wickets-haul-at-manchester-2025-07-19-16-40-39.jpg)
These 4 Indian Bowler with 5 Wickets Haul at Manchester Photograph: (Social Media)
Indian Bowler with 5 Wickets Haul at Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली Team India को यह सीरीज बचानी है तो मैनचेस्टर टेस्ट आखिरी मौका होगा. इस मैच में टीम इंडिया की असली परीक्षा होने वाली है. चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर में किन भारतीय गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
मैनचेस्टर में सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाज ले पाए हैं 5 विकेटहॉल
मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी कुछ खास अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. मैनचेस्टर में अब तक सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. ये गेंदबाज लाला अमरनाथ, दिलीप दोशी, वीनू मांकड़ और सुरेंद्रनाथ हैं. खास बात यह भी है कि आखिरी बार 43 साल पहले इस मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल लिया था जो एक लंबा वक्त है.
साल 1982 में दिलीप दोशी ने मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल लिया था. तब से लेकर अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने इस मैदान पर 5 विकेट हॉल नहीं लिया है. इस बार सिराज-बुमराह और आकाश दीप के पास ये काम करने का मौका होगा.
क्या बुमराह और सिराज कर पाएंगे कमाल?
अब Team India जब मैनचेस्टर के मैदान पर उतरेगी तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों पर भी सबकी नजरें रहेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेल सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों के पास 5 विकेट हॉल लेकर बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. इन तीनों गेंदबाजों ने इस सीरीज में खेले गए अब तक 3 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह और सिराज एक पारी में 5-5 विकेट हॉल ले चुका है. जबकि आकाश दीप ने भी एक पारी में 6 विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, क्या नाम जानते हैं आप?
यह भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी
यह भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो