IND vs ENG: मैनचेस्टर में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, क्या नाम जानते हैं आप?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Most Run by Indian Batsman at Manchester Cricket Ground

Most Run by Indian Batsman at Manchester Cricket Ground Photograph: (Social Media)

India vs English 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया को यह सीरीज बचानी है तो उसे हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा. हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अंग्रेजों के हराने आसान नहीं होना वाला है, क्योंकि यहा का मैदान भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी डरावना रहा है. चलिए बताते हैं कि मैनचेस्टर में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisment

मैंचेस्टर में भारत के लिए सुनील गावस्कर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने 5 पारियों में कुल 242 रन बनाए थे. वहीं इस मैदान पर अब तक सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. भारत के लिए आखिरी शतक भी 35 साल पहले आया था. तब साल 1990 में टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में शतक लगाया था. ये आंकड़े बता रहे हैं कि इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का कितना बुरा हाल रहा है.

मैंचेस्टर के मैदान पर Team India को होगी असली परीक्षा

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जो टीम इंडिया का स्क्वाड है उसमें लगभग सभी खिलाड़ी कभी मैनचेस्टर के मैदान पर नहीं खेले हैं. इन प्लेयर्स के पास इस मैदान पर खेलने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है. कप्तान शुभमन गिल भी पहली बार इस मैदान पर उतरेंगे तो उनपर काफी दवाब रहने वाला है.

वहीं Team India का रिकॉर्ड भी इस मैदान पर काफी खराब है. भारत इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. ऐसे में अब टीम इंडिया की मैनचेस्टर टेस्ट में असली परीक्षा होने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम इस मैदान पर आखिरी बार 2014 में टेस्ट मैच खेला था.

यह भी पढ़ें:  WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी

यह भी पढ़ें:  India vs Pakistan: 'युवराज और हरभजन को शर्म नहीं आती', भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के यूजर्स, ऐसे उतारा गुस्सा

यह भी पढ़ें:  कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो

sports news in hindi ind-vs-eng sunil gavaskar India Vs England 4th test भारत-इंग्लैंड Manchester Cricket Ground
      
Advertisment