कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो

Who is Jasmin Walia: हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन, इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह ब्रेकअब है.

Who is Jasmin Walia: हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन, इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह ब्रेकअब है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who is Jasmin Walia Who broke up with Hardik Pandya claim in reports

Who is Jasmin Walia Who broke up with Hardik Pandya claim in reports Photograph: (social media)

Who is Jasmin Walia: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर चर्चाओं में हैं. मगर, इस बार चर्चा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हार्दिक और जैस्मिन का रिश्ता एक साल के अंदर ही टूट गया है और दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर जैस्मिन वालिया कौन हैं?

Advertisment

कैसे पता चला हार्दिक और जैस्मिन का हुआ ब्रेकअप?

पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. मगर, अब सामने आ रहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक और जैस्मिन का ब्रेकअप हो गया है. इसकी खबर इंस्टाग्राम से मिली. जब ये देखा गया कि दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रहा है.

कौन हैं जैस्मिन वालिया?

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश-इंडियन सिंगर और मॉडल हैं. उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ है. मगर, उनके माता-पिता भारत से हैं. जैस्मिन को रिएलिटी शोज, द ओनली वे इज एसेक्स, से फेम मिला. इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है, जहां वह दूसरों के गानों को अपनी आवाज देती थीं और वीडियोज अपलोड करती थीं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉम डिगी-डिगी गाना जैस्मिन ने ही गाया है. 

IPL के दौरान आई थी डेटिंग की खबरें

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का तलाक पिछले साल जुलाई में हुआ था. उसके बाद जैस्मिन और हार्दिक का नाम साथ में सामने आया. दरअसल, आईपीएल के दौरान जैस्मिन को अक्सर मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक को सपोर्ट करते देखा गया था. अफेयर की खबरों ने जोर तब पकड़ा, जब जैस्मिन को मुंबई इंडियंस की बस पर सवार होते देखा गया, जिसमें जो खिलाड़ियों की फैमिली, गर्लफ्रेंड, पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के लिए होती है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को एक मैच के लिए कितनी सैलरी देती है BCCI? इंग्लैंड दौरे पर हो रही जमकर कमाई

ये भी पढ़ें: 42 की उम्र में भी जिमी एंडरसन की ऐसी परफॉर्मेंस, 4 ओवर में महज 25 रन देकर चटकाए इतने विकेट

sports news in hindi cricket news in hindi hardik pandya हार्दिक पांड्या Hardik Pandya Updates who is jasmin walia जैस्मिन वालिया
      
Advertisment