टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पिछले दिनों जिमी एंडरसन की बेहतरीन गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. यॉर्कशायर के खिलाफ मुकाबले में लंकाशायर के बॉलर ने तीन विकेट हासिल किए. इसकी बदौलत उनकी टीम शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही. लीड्स में खेले गए इस मैच में लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 21 रनों से पराजित किया था. एंडरसन ने अपनी परफॉर्मेंस की बदौलत काफी सुर्खियां बटोरीं.
जिमी एंडरसन की कातिलाना गेंदबाजी
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिछले साल 12 जुलाई को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं. संन्यास के बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा है. जो क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है. यही वजह है कि 42 साल की उम्र में भी वह अब तक खेल रहे हैं.
इन दिनों राइट आर्म पेसर विटालिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. जहां ये खिलाड़ी लंकाशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बीते 17 जुलाई को यॉर्कशायर के विरुद्ध एंडरसन की लाजवाब गेंदबाजी की झलक देखने को मिली. जिमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान इंग्लिश पेसर ने 4 ओवर में केवल 25 रन खर्चे. उनकी इकोनॉमी केवल 6.25 की रही.
ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना स्मृति मंधाना का बर्थडे, हरमनप्रीत ने चेहरे पर लगाया केक, सामने आया वीडियो
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लंकाशायर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए इस टीम ने 19.5 ओवर में 174 रनों का स्कोर खड़ा किया. जॉश बटलर ने अपनी टीम के लिए तूफानी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के बैटर ने महज 46 गेंदों का सामना करके 77 रन ठोके. उनकी पारी में 8 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा.
फिल सॉल्ट ने भी 29 बॉल पर 42 रन जड़े. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई यॉर्कशायर की टीम 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिमी एंडरसन के अलावा क्रिस ग्रीन ने भी 3 विकेट झटके. बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत