/newsnation/media/media_files/2025/07/19/smriti-mandhana-2025-07-19-09-07-01.jpg)
ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना स्मृति मंधाना का बर्थडे, हरमनप्रीत ने चेहरे पर लगाया केक, सामने आया वीडियो Photograph: (X)
स्मृति मंधाना के लिए 18 जुलाई का दिन बेहद खास रहा. भारतीय खिलाड़ी ने बीते दिन अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इंग्लैंड दौरे पर गईं स्मृति ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक स्पेशल वीडियो अपलोड किया. जिसमें मंधाना केक काटती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनके चेहरे पर केक भी लगाया. जिसके बाद स्मृति मंधाना का रिएक्शन देखने लायक था. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्मृति मंधाना ने ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
बीसीसीआई वूमेन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. यह वीडियो स्मृति मंधाना के 29वें बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा हुआ था. इसमें स्मृति ने केक कट किया. जिसके बाद उन्होंने पहला टुकड़ा अपनी कैप्टन हरमनप्रीत कौर को खिलाया. बदले में हरमनप्रीत ने भी यही किया. उन्होंने स्मृति को केक खिलाने के बाद उनके चेहरे पर भी लगाया. जिसके बाद स्मृति ने नकली नाराजगी भी दिखाई.
हालांकि बाद में उनके चेहर पर हल्की सी मुस्कान आ गई. फिर टीम के बाकी सदस्यों ने भी बर्थडे गर्ल को केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. BCCI ने ये वीडियो जारी कर लिखा, "एक ख़ास दिन. एक शानदार जगह. और एक यादगार जन्मदिन. टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में उप-कप्तान स्मृति मंधाना का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया".
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत
19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेलने उतरेंगी
स्मृति मंधाना इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. पहले एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 28 रन बनाए थे. भारतीय ओपनर लॉर्ड्स में अगला मुकाबला खेलने उतरेंगी. जहां इंडिया वूमेन इंग्लैंड वूमेन के साथ दूसरा टी20 खेलेगी. तीन मैचों की श्रृंखला में फिलहाल भारत 1-0 से आगे है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
A Special day. A legendary venue. And a Birthday to remember 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 18, 2025
Celebrations were in full swing as #TeamIndia celebrated Vice-captain Smriti Mandhana's birthday at Lord's. 🎉🎂#ENGvIND | @mandhana_smritipic.twitter.com/Ltx261lygG
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय हैं सचिन, महज 17 साल की उम्र में किया था कारनामा