न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत

न्यूजीलैंड ने टी20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी. इस मैच में डेवन कॉनवे ने तूफानी पारी खेली.

न्यूजीलैंड ने टी20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी. इस मैच में डेवन कॉनवे ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
New Zealand's brilliant performance registered their second win in the t20 tri-series

न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत Photograph: (X)

जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में बीते 18 जुलाई को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे आमने-सामने थी. हरारे में खेले गए इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेटों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान जिम्बाब्वे सस्ते में सिमट गई. कीवियों ने छोटे से स्कोर को 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ये दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी. 

न्यूजीलैंड ने दर्ज की दूसरी जीत

Advertisment

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना सकी. उनकी ओर से ओपनर वेस्ली मधवेरे ने 36 रनों का योगदान दिया. कप्तान सिकंदर रजा इस मैच में फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से केवल 12 रन निकले. 

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इतने ही विकेट चटकाए थे. 121 रनों के मामुली लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉनवे ने 40 बॉल पर नाबाद 59 रन जड़े. जिसकी बदौलत कीवी टीम दो विकेट खोकर 37 गेंदें रहते मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाब रही.  

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय हैं सचिन, महज 17 साल की उम्र में किया था कारनामा

साउथ अफ्रीका को भी दी थी मात

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन टी20 ट्राई सीरीज में काफी कमाल का रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले यह टीम अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को पटखनी देने में कामयाब रही थी. जहां मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम ने 21 रनों से प्रोटियाज टीम को मात दी थी. मैट हेनरी ने अब तक दोनों मैचों में गेंद से कहर ढाया है. राइट आर्म पेसर दो मैचों में कुल छह विकेट हासिल कर चुके हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, किसका वर्कलोड है ज्यादा? आंकड़ों से समझिए

Devon Conway New Zealand Cricket NEW ZEALAND ZIM T20 Tri Series T20 Tri-series Tri Series ZIM vs NZ Tri Series ZIM vs NZ
Advertisment