जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, किसका वर्कलोड है ज्यादा? आंकड़ों से समझिए

इंग्लैंड सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी बातें हो रही हैं. इस चर्चा में मोहम्मद सिराज के नाम की भी एंट्री हुई है. आइए देखें आंकड़ों में किसका वर्कलोड अधिक है.

इंग्लैंड सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी बातें हो रही हैं. इस चर्चा में मोहम्मद सिराज के नाम की भी एंट्री हुई है. आइए देखें आंकड़ों में किसका वर्कलोड अधिक है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah vs Mohammed Siraj workload comparison

जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, किसका वर्कलोड है ज्यादा? आंकड़ों से समझिए Photograph: (X)

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन बॉलर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का काफी ध्यान रख रही है. 31 वर्षीय पेसर हाल ही में अपनी पीठ की चोट से रिकवर कर लौटे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती कि वह दुबारा चोटिल हों. इसके लिए इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को केवल 3 ही टेस्ट मैच खिलाए जाएंगे.

Advertisment

हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रृंखला शुरू होने से पहले इसका खुलासा कर दिया था. टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. जिनका वर्कलोड जसप्रीत बुमराह से कहीं अधिक है. हालांकि इसको लेकर ज्यादा बातें नहीं हो रही. 

जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज वर्कलोड डिबेट में सिराज कहीं आगे हैं. टीम इंडिया ने साल 2023 से कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं. मोहम्मद सिराज इनमें से 24 मैचों का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान राइट हैंड पेसर ने 569.4 ओवर डाले. जिसमें 30 वर्षीय पेसर ने 67 विकेट हासिल किए.

दूसरी तरफ बुमराह की बात करें तो उन्होंने 2023 से 17 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान यॉर्कर स्पेशलिस्ट ने 480.2 ओवर फेंके हैं. यानि बुमराह की तुलना में सिराज ने निरंतर भारतीय टीम के लिए मैदान पर अपनी जान झोंकी है.

ये भी पढ़ें: 'फेक न्यूज फैलाना बंद करें', इरफान पठान को क्यों आया गुस्सा? सोशल मीडिया पर कह डाली ये बात

टीम के असिस्टेंट कोच ने उठाए थे सवाल

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बीते दिन मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर बात की. उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि सिराज उन खिलाड़ियों में से हैं, जो ज्यादा वर्कलोड से पीछे नहीं हटते. उन्होंने अपने बयान में कहा,

"मुझे लगता है कि हम उन्हें हल्के में ले लेते हैं. मुझे पता है कि वह हमेशा वह रिटर्न नहीं देता जिसकी आप एक तेज़ गेंदबाज़ से उम्मीद करते हैं. लेकिन वह शेर दिल है. वह इस गेंदबाजी आक्रमण में उर्जा का संचार करता है. जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है".

"वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो वर्कलोड से कतराते हैं. इसलिए हमारे लिए उनके काम के वर्कलोड को प्रबंधित करना और यह सुनिश्चित करना और भी ज़रूरी हो जाता है कि वह कम से कम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए फिट रहें".

 

ये भी पढ़ें: 11 चौके 11 छक्के, महज इतनी गेंदों पर ठोके 139 रन, 200 से अधिक का स्ट्राइक रेट, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

jasprit bumrah ind-vs-eng Mohammed Siraj siraj Bumrah Jasprit Bumrah Workload Mohammed Siraj Workload
      
Advertisment