11 चौके 11 छक्के, महज इतनी गेंदों पर ठोके 139 रन, 200 से अधिक का स्ट्राइक रेट, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

टी20 ब्लास्ट में बीते दिन जॉर्डन कॉक्स ने तबाही मचा दी. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैंकड़ा जड़ा. जिसमें 11 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे.

टी20 ब्लास्ट में बीते दिन जॉर्डन कॉक्स ने तबाही मचा दी. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैंकड़ा जड़ा. जिसमें 11 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jordan Cox hit 139 runs facing just 60 deliveries in the t20 blast with the help of 11 sixes

11 चौके 11 छक्के, महज इतनी गेंदों पर ठोके 139 रन, 200 से अधिक का स्ट्राइक रेट, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां Photograph: (X)

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट के तहत बीते 17 जुलाई को हैम्पशायर और एसेक्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को एसेक्स ने 4 विकेटों से जीत लिया. मैच हाई स्कोरिंग रहा था. जहां दोनों टीमों की ओर से 200 से अधिक रन लगे.

Advertisment

इस रोमांचक मुकाबले में विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ. एसेक्स की ओर से एक शतक आया. जॉर्डन कॉक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चौके व छक्कों की बारिश कर दी.

जॉर्डन कॉक्स ने खेली तूफानी पारी

एसेक्स के जॉर्डन कॉक्स ने हैम्पशायर के विरुद्ध टी20 ब्लास्ट के मैच में लाजवाब सैंकड़ा जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों पर 139 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके व 11 छक्के शामिल रहे. इस दौरान बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 231.66 का रहा.

उनकी इस पारी की बदौलत एसेक्स हैम्पशायर के 220 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा कर पाने में कामयाब रही. जॉर्डन ने अपनी टीम को न केवल खराब शुरुआत से उबारा बल्कि जीत की दहलीज तक भी लेकर गए. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: '20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं', रहाणे ने टीम इंडिया को दी नसीहत, इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए कहा

हैम्पशायर ने दर्ज की शानदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो एसेक्स ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई हैम्पशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज टोबी एल्बर्ट ने 55 बॉल का सामना करके 84 रन जड़े. वहीं हिल्टन कार्टराइट ने भी 23 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 56 रन बनाए.

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई एसेक्स की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपने पहले दो विकेट केवल 39 के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि इसके बाद जॉर्डन कॉक्स ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी. एसेक्स ने 4 गेंद रहते मैच समाप्त कर दिया. जॉर्डन ने भी 11 गेंदों पर 23 रन जड़े दिए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: 'उनकी जगह भरना मुश्किल', विराट कोहली के संन्यास से वापसी की खबरों के बीच, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

Jordan Cox T20 Blast Vitality T20 Blast Vitality Blast Men Jordan Cox 139 Jordan Cox Batting
      
Advertisment