विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उनकी फिटनेस को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनमें अभी भी दो साल का क्रिकेट बाकी था. मदन लाल, योगराज सिंह जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली को रिटायरमेंट से वापस आने के लिए भी कहा. विराट से पहले रोहित शर्मा ने भी यह बड़ा फैसला लिया. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने इसको लेकर अपनी राय रखी.
'आगे बढ़ने का समय आ गया है'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर हाल ही में बड़ा स्टेटमेंट दिया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को अब उनसे आगे बढ़ने का समय आ गया है. सरनदीप ने अपने बयान में रोहित शर्मा का भी जिक्र किया. उनका कहना था कि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम योगदान दिया. मगर अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग इंडियन टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिन्हें सपोर्ट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बुरी फंसी, हत्या की कोशिश का केस हुआ दर्ज, बेटी अर्शी का भी आया नाम
पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये बयान
"रोहित और कोहली ने कई सालों तक भारतीय टीम के लिए अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी जगह भरना मुश्किल है. हालांकि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रोहित के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने विराट कोहली के नंबर 4 की पोजीशन को अच्छे से संभाला है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वह 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. यह कमाल का प्रदर्शन है".
"शुभमन गिल की कप्तानी में अनुभवी केएल राहुल और युवा खिलाड़ी नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस टीम को सपोर्ट करना चाहिए. मेरा ये मानना है कि टीम के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है".
इंग्लैंड दौरे पर भारत का प्रदर्शन
शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. उन्हें हेडिंग्ले में खेले गए पहले मुकाबले में 5 विकेटों से करारी शिकस्त मिली.
हालांकि अगले मैच में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए इंग्लिश टीम को पराजित कर दिया. लॉर्ड्स में हालांकि तीसरे टेस्ट में एक बार फिर इस टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब यह टीम 23 जुलाई को मैनचेस्टर में अगला मुकाबला खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं