IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय हैं सचिन, महज 17 साल की उम्र में किया था कारनामा

IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेलेगी. यहां भारत की ओर से आखिरी शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. जिसके बाद कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया.

IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेलेगी. यहां भारत की ओर से आखिरी शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. जिसके बाद कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sachin is the last Indian to score a century in Manchester that too at the age of just 17

IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय हैं सचिन, महज 17 साल की उम्र में किया था कारनामा Photograph: (X)

IND vs ENG: मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. 23 जुलाई से इस मैच की शुरुआत होगी. जहां टीम इंडिया श्रृंखला बराबर करने को देखेगी. इस मैच में भारतीय टीम के पास सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा.

Advertisment

इस मैदान पर 35 सालों से कोई भी भारतीय खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया है. आखिरी बार ये कारनामा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने किया था. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने महज 17 साल की उम्र में ये कारनामा किया था. 

सचिन ने जड़ा था आखिरी बार शतक

ये वाकया 1990 में हुआ था. भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में आमने-सामने थी. इस मैच की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से शानदार शतक आया. राइट हैंड बैटर ने 189 गेंदों पर 119 रन ठोके थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके लगाए थे.

इस दौरान सचिन ने 225 मिनट क्रीज पर बिताए थे. वह मुकाबले के आखिर में नाबाद लौटे थे. पहली पारी में भी तेंदुलकर ने 68 रन बनाए थे. दिग्गज खिलाड़ी ने एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 187 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि यह टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, किसका वर्कलोड है ज्यादा? आंकड़ों से समझिए

इन खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा

ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक केवल आठ भारतीय खिलाड़ियों ने सैंकड़ा जड़ा है. लिस्ट में सयद मुश्ताक अली (1936), विजय मर्चेंट (1936), अब्बास अली बेग (1959), पॉली उमरीगर (1959), सुनील गावस्कर (1974), संदीप पाटिल (1982), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990), सचिन तेंदुलकर (1990) शामिल हैं. 

मैनचेस्टर मे ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया का रिकॉर्ड मैनचेस्टर में अच्छा नहीं है. उन्होंने यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 5 मुकाबले वह ड्रॉ कराने में कामयाब रही है. वहीं 4 मैचों में उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऐसे में 23 जुलाई को जब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां उतरेगी, तो उनकी कोशिश इस इतिहास को बदलने की होगी. सीरीज में फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है. 

 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को एक मैच के लिए कितनी सैलरी देती है BCCI? इंग्लैंड दौरे पर हो रही जमकर कमाई

ind-vs-eng Sachin tendulkar IND vs ENG Test IND vs ENG 4th test eng vs ind Manchester Test india england series Sachin Tendulkar Old Trafford
      
Advertisment