Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को एक मैच के लिए कितनी सैलरी देती है BCCI? इंग्लैंड दौरे पर हो रही जमकर कमाई

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगी थी और आइए जानते हैं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कितनी सैलरी मिल रही है.

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगी थी और आइए जानते हैं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कितनी सैलरी मिल रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi how much earning-from-england-tour-how much bcci paying him

Vaibhav Suryavanshi how much earning-from-england-tour-how much bcci paying him Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Vaibhav Suryavanshi Income: IPL 2025 में सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में अपना जलवा दिखा रहे हैं. पहले वनडे और फिर 4 दिवसीय यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने रन बनाए और खूब सुर्खियां बटोरीं. अब आइए इस खिलाड़ी की इनकम के बारे में जान लेते हैं कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एक मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलते हैं.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi को BCCI कितनी सैलरी देती है?

अंडर-19 टीम का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले वनडे सीरीज खेली और फिलहाल 4 दिनों के यूथ टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. 14 वर्षीय बल्लेबाज को टीम इंडिया की ओर से हर मैच खेलने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 20 हजार रुपये बीसीसीआई की ओर से मैच फीस के रूप में मिल रहे हैं.

इस तरह वह 5 यूथ वनडे मैचों में कुल एक लाख की कमाई कर चुके हैं. वहीं, फिर पहले टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा रहे, जो चार दिन का था, जिसमें उनकी प्रति दिन के हिसाब से 20-20 हजार यानि 80 रुपये की कमाई हुई. अब तक वैभव इंग्लैंड टूर पर कुल 1 लाख 80 हजार रुपये कमा चुके हैं. दूसरे यूथ टेस्ट में भी उनका खेलना तय ही है, यानि वह इससे 80 हजार रुपये कमा लेंगे.

वैभव सूर्यवंशी के आंकड़े

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 5 मैचों की 5 पारियों में 174 की स्ट्राइक रेट और 71 के औसत से 355 रन बनाए. वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, टेस्ट मैच में उन्होंने 70 रन बनाए.

सूर्यवंशी के करियर की बात करें तो उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं, लिस्ट ए के 6 मैचों में उनके नाम 132 रन हैं. 8 टी20 मैचों में उन्होंने 207.03 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को खेलते नहीं देखना चाहते रवि शास्त्री, दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर
      
Advertisment