/newsnation/media/media_files/2025/07/19/west-indies-team-will-wear-most-expensive-cricket-jersey-during-wcl-2025-2025-07-19-15-01-23.jpg)
west indies team will wear most expensive cricket jersey during wcl 2025 Photograph: (social media)
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. इसी बीच खबर आई है कि दिग्गजों वाले इस टूर्नामेंट में एक टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है, जिसकी कीमत 3 लाख के करीब आंकी जा रही है.
कौन सी टीम पहनेगी ये महंगी जर्सी
वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे महंगी जर्सी पहनकर उतरने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि कैरेबियाई टीम है. जी हां, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम शनिवार को दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है. उनकी इस जर्सी में सोने से डिजाइन बनाई गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस खास जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों- सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस और मॉर्डन लिजेंडरी खिलाड़ियों के सम्मान में बनाया गया है.
वेस्टइंडीज टीम के लिए इस जर्सी को खासतौर पर 18 कैरेट सोने में बनाया गया है. ये जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में अवेलेवल है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस जर्सी की कीमत 3 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
19 जुलाई को अपना पहला मैच खेलने उतरेगी कैरेबियाई टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को खेलने मैदान पर उतरेगी. जहां, वेस्टइंडीज के सामने होगी साउथ अफ्रीका की टीम, जिसकी कमान एबी डिविलियर्स के हाथों में होगी. ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले संस्करण में एक दूसरे से भिड़ी थी. जब विंडीज टीम ने 6 विकेटों से अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. आप इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD चैनलों पर किया जाएगा. वहीं आप इस मुकाबले का लुत्फ फैनकोड ऐप पर भी उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: 'युवराज और हरभजन को शर्म नहीं आती', भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के यूजर्स, ऐसे उतारा गुस्सा
ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो