India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का आगाज हो चुका है. जहां, भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम की कमान युवराज सिंह संभालेंगे और उनका साथ देंगे सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी. वहीं, पाकिस्तान की टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी करते नजर आएंगे. जब से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच की तारीख सामने आई है, तभी से भारतीय फैंस में गुस्सा है, जिसे सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं. फैंस का कहना है कि पहलगाम पर हमला करने वालों के साथ भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है. इस लीग का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. मगर, जब से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच की जानकारी फैंस को मिली है, तभी से भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और वो सवाल उठा रहे हैं कि पहलगाम हमले को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ और हमारी टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रही है.
इस मामले पर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है. आइए आपको भी दिखाते हैं कि भारतीय टीम के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर फैंस कितने नाराज हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो